15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सीटी स्कैन, एमआरआइ व डिजिटल एक्सरे के लिए भटक रहे हैं मरीज

रिम्स के रिडियोलॉजी विभाग में चार दिन से बंद है महत्वपूर्ण जांच रांची : रिम्स के रेडियोलाॅजी विभाग में चार दिन से सीटी स्कैन, एमआरआइ जांच और डिजिटल एक्सरे ठप है. ससे मरीजों को परेशानी हो रही है. मजबूरन मरीजों को सीटी स्कैन और एमआरआइ की जांच परिसर में स्थित निजी जांच एजेंसी हेल्थ मैप […]

रिम्स के रिडियोलॉजी विभाग में चार दिन से बंद है महत्वपूर्ण जांच
रांची : रिम्स के रेडियोलाॅजी विभाग में चार दिन से सीटी स्कैन, एमआरआइ जांच और डिजिटल एक्सरे ठप है. ससे मरीजों को परेशानी हो रही है. मजबूरन मरीजों को सीटी स्कैन और एमआरआइ की जांच परिसर में स्थित निजी जांच एजेंसी हेल्थ मैप में करानी पड़ रही है. वहीं, डिजिटल एक्सरे के लिए निजी जांच घरों में जाना पड़ रहा है.
रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग में शुक्रवार से ही सीटी स्कैन बंद है. जबकि, एमआरआइ शनिवार और डिजिटल एक्सरे सोमवार से बंद है. इन सभी तरह की जांच के लिए मरीजों को काफी कम पैसे देने पड़ते हैं. जबकि, हेल्थ मैप में सीजीएचएस दर पर जांच की सुविधा होने के बावजूद मरीजों को यहां रिम्स से ज्यादा कीमत चुकाना पड़ता है.
करीब 13 साल पुरानी है रेडियोलॉजी की मशीनें : इधर, रिम्स के कर्मचारियों की मानें, तो रोडियोलॉजी विभाग की मशीनें करीब 13 साल पुरानी हैं. यही वजह है कि ये अक्सर खराब रहती हैं. जब भी कोई मशीन खराब होती है, तो उससे जुड़ी जांच के लिए मरीजों को एक सप्ताह से 10 दिन तक इंतजार करना पड़ता है. इधर, मशीनों के खराब होने की सूचना के लिए विभाग के डॉक्टर निदेशक से मंगलवार को मिलने गये थे, लेकिन वह कार्डियोलॉजी विभाग में चल रहे साक्षात्कार में गये थे.
इंजीनियर ने शुरू किया काम, गुरुवार तक ठीक होने की उम्मीद : रेडियोलॉजी विभाग में सीटी स्कैन व एमआरआइ मशीन को दुरुस्त करने के लिए इंजीनियरों की टीम लग गयी है. टीम ने मंगलवार को मशीन को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन मशीन ठीक नहीं हो पायी. अब टीम बुधवार को मशीन ठीक करने का प्रयास करेगी. हालांकि उम्मीद है कि गुरुवार से जांच शुरू हो पाये.
ऐसे में रेडियोलॉजी की पीजी सीट पर हो जायेगा संकट
रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग की पीजी सीट पर संकट काफी दिनों से मंडरा रहा है. मेडिकल काउंसिल ने विभाग की पीजी की दो सीटों को घटा कर एक कर दिया गया था. वहीं, डिप्लोमा की चार सीट को घटाकर दो कर दिया गया था. इसके बाद रिम्स प्रबंधन ने आनन-फानन में फैकल्टी की नियुक्त की. एमसीआइ को इसकी जानकारी दी गयी. एमसीआइ की टीम कभी भी रेडियोलॉजी विभाग का निरीक्षण करने आ सकती है. अगर मशीनों का यही हाल रहा, तो पीजी सीटों पर दाेबारा संकट खड़ा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें