बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘रेस 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया. उन्होंने अपनी इस फिल्म को हर लिहाज से कंप्लीट किया है. फैंस उन्हें एक्शन हीरो के तौर पर ज्यादा पसंद करते हैं ऐसे में दर्शकों की इस बात का खास ख्याल रखा गया है. सलमान ने कहा कि फिल्म में सिर्फ एक्शन ही नहीं म्यूजिक, स्टोरी और संस्पेंस सब कुछ है.
सलमान खान ने ‘रेस 3’ की जमकर तारीफ की. इसके अलावा उन्होंने ने अपनी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के बारे में बात की. ‘ट्यूबलाइट’ बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी.
सलमान ने कहा,’ ट्यूबलाइट ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था, लेकिन इसके बावजूद यदि मीडिया इसे डिजास्टर मानती है तो वे कुछ नहीं कर सकते. सलमान ने यह भी कहा कि इस फिल्म से उन्होंने पैसा भी बनाया और जिनके पैसे देने थे, सबको पैसे भी दे दिये थे.
सलमान ने यह भी कहा कि उन्हें धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की फिल्मों की याद दिलाती है. लोग जब इनकी फिल्म देखने जाते थे तो ब्रेक में तालियां बजाते थे और कहते थे कि यह पैसा वसूल फिल्म है.
बता दें कि ‘रेस 3’ 15 जून को रिलीज होगी. फिल्म में सलमान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज और डेजी शाह मुख्य भूमिका में हैं. खबरों की माने तो रिलीज से पहले ही को-प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने फिल्म को 190 करोड़ रुपये में बेच दी है.