15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ों की अवैध कटाई कर रहे लोगों को खदेड़ा

बेंगाबाद : जंगल में पेडों की अवैध कटाई कर रहे महिला-पुरुषों को मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. ग्रामीणों ने काटी गयी लकड़ियों को जब्त कर आरोपियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया. ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय वनपाल को दे दी है. मामला खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के टुंडी का है. बताया जाता है […]

बेंगाबाद : जंगल में पेडों की अवैध कटाई कर रहे महिला-पुरुषों को मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. ग्रामीणों ने काटी गयी लकड़ियों को जब्त कर आरोपियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया. ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय वनपाल को दे दी है. मामला खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के टुंडी का है. बताया जाता है कि टुंडी में कई हेक्टेयर वन भूमि पर जंगल लगा हुआ है.
इधर, कुछ दिनों से आसपास के कुछ ग्रामीण जंगल से पेड़ों की कटाई कर रहे थे. वनों की सुरक्षा को ले भंवरडीह के ग्रामीणों ने बैठक कर इसे रोकने का फैसला लिया. इसके बाद मंगलवार को अरविंद वर्मा, तारणी महतो, राजू वर्मा, राजेश वर्मा, दशरथ वर्मा, राहुल वर्मा, रामधनी वर्मा, संगीता देवी, देवंती देवी, कविता देवी, मधु देवी सहित अन्य ग्रामीण जंगल की कटाई कर रहे महिला-पुरुषों को खदेड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने काटी गयी लकड़ियों को भी कब्जे में ले लिया और इसकी सूचना वनपाल आर एन सिंह को दी.
ग्रामीणों की पहल सराहनीय : एसके रवि
खुरचुटा वन प्रक्षेत्र के रेंजर एस के रवि ने कहा कि जंगल को बचाने में ग्रामीणों की पहल सराहनीय है. कहा कि महिला वनरक्षी के अभाव में महिलाओं पर कार्रवाई नहीं हो पाती है. जिला से महिला वनरक्षी की मांग की गयी है. कहा कि जल्द ही भवरडीह में वन समिति के साथ बैठक कर आवश्यक निर्णय लिया जायेगा.
सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग कर चोरों को भगाया
गिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी में चोरों की सक्रियता बढ़ गयी है. चोर सीसीएल की संपत्ति पर हाथ साफ कर रहे हैं .सोमवार रात चोरों ने बनियाडीह स्थित सीसीएल स्टोर में धावा बोल कर लोहा चोरी का प्रयास किया. सूचना पर पहुंची सीसीएल सुरक्षा विभाग की गश्ती दल ने चोरों को खदेड़ दिया. रात को सीसीएल स्टोर में चोर घुसे और दहशत फैलाने के लिए पटाखा फोड़ा. गश्ती दल की टीम ने वहां पहुंचकर एक राउंड हवाई फायरिंग की. चोरों ने लगभग ढाई क्विटंल लोहा स्टोर के बाहर रखा था, लेकिन गश्ती दल के पहुंचने पर वे इसे लेकर भाग नहीं पाये.
सुरक्षा इंस्पेक्टर ओमप्रकाश दास ने बताया कि लगभग एक दर्जन की संख्या में चोरों ने हमला बोला था. हालांकि हवाई फायरिंग के बाद चोर भाग खड़े हुए. मामले की जानकारी मुफ्फसिल थाना को दे दी गयी है. इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि एक दिन पूर्व चोर अस्पताल परिसर अवस्थित एक घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे. उस वक्त सुरक्षा प्रहरियों के पहुंचने पर चोर भाग गये. स्थानीय लोगों ने सीसीएल प्रबंधन व मुफस्सिल थाना पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें