22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम अभी और करेगा परेशान

देवघर : शहरवासियों को जाम से अभी और परेशानी झेलनी होगी. देवघर की लाइफलाइन देवघर-जसीडीह मुख्य पथ में स्थित जमुनाजोर पुलिया का निर्माण सह चौड़ीकरण कार्य पूरा होने में अभी वक्त लगेगा. पुलिया निर्माण के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 40 दिनों का वक्त मांगा गया था. लेकिन, निर्धारित समय बीतने के बाद भी अबतक पुलिया […]

देवघर : शहरवासियों को जाम से अभी और परेशानी झेलनी होगी. देवघर की लाइफलाइन देवघर-जसीडीह मुख्य पथ में स्थित जमुनाजोर पुलिया का निर्माण सह चौड़ीकरण कार्य पूरा होने में अभी वक्त लगेगा. पुलिया निर्माण के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 40 दिनों का वक्त मांगा गया था. लेकिन, निर्धारित समय बीतने के बाद भी अबतक पुलिया का सिर्फ एक हिस्सा को ही तैयार कर चालू किया गया है.
निर्माण कार्य में सुस्ती की वजह से जिला प्रशासन द्वारा रामकृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधि को फटकार लगायी गयी थी. कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधि के अनुरोध पर कार्य को पूरा करने के लिए 30 दिन की मोहलत दी गयी है, लेकिन अब भी काम काफी सुस्त गति से चल रहा है. एक हिस्से को चालू करने के बाद पुलिया के दूसरे हिस्से को तोड़ कर मलबा हटाया जा रहा है. काम में तेजी नहीं होने के कारण हर दिन शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है.
कहते हैं एसडीओ
जमुनाजोर पुलिया निर्माण के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 40 दिन का वक्त लिया गया था, लेकिन काम अबतक पूरा नहीं किया गया था. काम में सुस्ती के लिए फटकार भी लगायी गयी है. काम को पूरा करने के लिए कंपनी द्वारा और 30 दिन का वक्त लिया गया है. अगर 10 जून तक काम पूरा नहीं हुआ, तो कंपनी को 133 के तहत नोटिस जारी किया जायेगा.
राम निवास यादव, एसडीओ, देवघर
निर्माण कार्य के दौरान झेलनी पड़ रही कई परेशानी
जमुनाजोर पुलिया के एक हिस्से के निर्माण कार्य के दौरान पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. नतीजा पानी की बर्बादी साथ-साथ लोगों को कई दिनों तक जलापूर्ति से वंचित रहना पड़ा था. हाइटेंशन लाइन को भी क्षतिग्रस्त किये जाने की वजह से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें