भागलपुर : बिहार रक्षा वाहिणी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले मंगलवार को डीटीओ कार्यालय के समीप अंग संस्कृति भवन में भागलपुर प्रमंडलीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान गृह रक्षकों के लंबित बकाये भत्ते का भुगतान और 1994 में गृह रक्षकों को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा देने के विधेयक को लागू कराने की मांग की गयी.
सम्मेलन में मौजूद संघ के संस्थापक शिव नारायण साह, मंच संचालक कृष्णा रजक, सचिव सुखदेव प्रसाद मंडल, संगठन सचिव प्रमोद यादव, विजेंद्र यादव समेत मुख्य अतिथि लोजपा पार्टी के बांका जिला की जिलाध्यक्ष बेबी यादव मौजूद थी. इस दौरान बेबी यादव ने गृह रक्षकों को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर के पार्टी नेताओं के समक्ष उनकी मांगों को रखने की बात कही. इस दौरान शिव नारायण यादव ने जिला प्रशासन से चंदा घोटाले की जांच की मांग की.
एक ही नाम के दो संगठन एक 1977 तो दूसरा 2000 में स्थापित
दूसरे संगठन ने मंगलवार को अंग संस्कृति भवन में आयोजित सम्मेलन का खंडन किया. वर्ष 2000 में स्थापित दूसरे संगठन के सचिव नन्द गोपाल साह ने बताया कि उनके संगठन के अध्यक्ष दीपक चौधरी और वे खुद 2016 में हुये चुनाव के निर्वाचित सदस्य हैं. उनके संगठन के सभी कार्यक्रम पटना से निर्धारित होते हैं, जिसे राज्यभर के जिला में बने जिला संगठनों द्वारा एक ही दिन, एक साथ सभी जिला में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. एक बैनर तले एक अन्य फर्जी संगठन के बारे में उनके संगठन की ओर से जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है. जबकि कार्यक्रम आयोजित करने वाले संगठन के संस्थापक शिव नारायण साह ने बताया कि जिन लोगों द्वारा कार्यक्रम और संगठन के होने पर सवाल उठाया जा रहा है, वे लोग खुद चंदा घोटाले में लिप्त हैं. उनका संगठन 15 मई 1977 को स्थापित हुआ था, जिसके वे संस्थापक हैं.