जहानाबाद : साइबर अपराधियों का गिरोह फिर सक्रिय हो गया है. इस बार इस गिरोह के शिकार हुए काको थाना क्षेत्र के गणेशी बिगहा गांव के निवासी अभिमन्यु यादव. अपराधियों ने उनके खाते से 40 हजार रुपये एक अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिया. इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति के बयान पर नगर थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार उक्त व्यक्ति 12 मई को काको रोड स्थित एसबीआइ के एटीएम से 10 हजार रुपये की निकासी की थी.
बताया गया है कि उस समय एटीएम के गेट पर कुछ लड़के थे. 10 हजार रुपये की निकासी का मैसेज उनके मोबाइल फोन पर आया. कुछ मिनट के बाद एक-दूसरा मैसेज 40 हजार रुपये निकासी का भी आया. इस मैसेज को पढ़कर बैंक प्रबंधक से संपर्क साधा तब उन्हें पता चला कि 40 हजार रुपये उनके खाते से दूसरे खाते पर ट्रांसफर किया गया है. उस खाता नंबर की सूचना पुलिस को दी है, जिस पर रुपये ट्रांसफर किये गये हैं.