Advertisement
अनमोल हत्याकांड : मेरे मुंडे नू लै के न जाओ, नये कपड़े सिलाई करन नू दित्ते है
जमशेदपुर : मेरे मुंडे नू लै के न जाओ, ओदा आज जन्मदिन है. नवे कपड़े सिलाई करन नू दित्ते है. रोक जाअो, कोई तां रोको…यह बोल-बोल कर अनमोल सिंह की मां जगरूप कौर और दोनों बहनें रोने लगी. अनमोल के शव से लिपटी मां उसे जन्मदिन मनाने के लिए उठा रही थी. मौके पर माैजूद […]
जमशेदपुर : मेरे मुंडे नू लै के न जाओ, ओदा आज जन्मदिन है. नवे कपड़े सिलाई करन नू दित्ते है. रोक जाअो, कोई तां रोको…यह बोल-बोल कर अनमोल सिंह की मां जगरूप कौर और दोनों बहनें रोने लगी. अनमोल के शव से लिपटी मां उसे जन्मदिन मनाने के लिए उठा रही थी. मौके पर माैजूद पटना गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान शैलेंद्र सिंह, गुरमुख सिंह मुखे, हरविंदर सिंह मंटू और कुलविंदर सिंह ने मां और बहनों को संभाला और अनमोल का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.
बर्थडे के दिन अनमोल की अर्थी निकली. यह देखकर पूरी महानंद बस्ती रो पड़ी. हर एक की आंखों में आंसू थे. शवयात्रा में अनमोल के बड़ी संख्या में दोस्त मौजूद थे. इससे पहले सुबह टिनप्लेट अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. दोपहर एक बजे के बाद अनमोल का शव घर पहुंचा. शव आने से पहले से घर के बाहर बड़ी संख्या में महिला व पुरुष जमा था. शव गली में पहुंचते ही बाहर दौड़कर आयी मां व बहनों ने अनमोल को गले लगा लिया. आधे घंटे तक सामाजिक प्रक्रिया के बाद अंतिम यात्रा निकाली गयी. सुवर्णरेखा घाट पर अनमोल का अंतिम संस्कार किया गया.
हत्या का मामला दर्ज, अनंत गया जेल
अनमोल के दोस्त खालसा बस्ती निवासी गुरप्रीत सिंह के बयान पर सिदगोड़ा थाना में बारीडीह बस्ती मीरा पथ निवासी टाटा स्टील सुरक्षाकर्मी अनंत ठाकुर व अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार अनंत ठाकुर को आज जेल भेज दिया. गुरप्रीत ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को अनमोल का बर्थडे था.
एक दिन पहले उसने पार्टी दी. 14 की शाम साढ़े चार बजे इवीनिंग क्लब के पास कॉम्प्लेक्स मैदान में तीनों ने शराब पी. रोहित बिहारी शराब पीकर उल्टी करने लगा. रोहित को अनमोल व गुरप्रीत मोची बस्ती घर छोड़कर लौट रहे थे. इस बीच रिक्रेएशन क्लब के पास आइडी सिंह और अनंत ठाकुर लड़ रहे थे. बीच-बचाव करने गये अनमोल पर अनंत ने चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद गुरप्रीत उसे बाइक से टिनप्लेट अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने इलाज में लगाया लापरवाही का आरोप, रेफर के कारण व कागजात दिखाने की मांग
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर की गयी महिला निरुपमा सिंह की सोमवार को मौत हो गयी. इससे आक्रोशित महिला के परिजन व मिशन मोदी अगेन पीएम के सदस्यों ने मंगलवार को एमजीएम अस्पताल में हंगामा किया. परिजन एमजीएम के डॉक्टरों पर ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. परिजनों का कहना था कि प्रसव के बाद नवजात के सिर में कट का निशान है. अपनी गलती छिपाने के लिए उसे टीएमएच भेज दिया गया.
हंगामे की सूचना पाकर साकची पुलिस भी पहुंची. हंगामा कर रहे परिजनों ने प्रभारी अधीक्षक से मरीज को टीएमएच रेफर करने का कारण पूछा और संबंधित कागजात दिखाने व संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. अधीक्षक ने बुधवार को परिजनों को बुलाया है. विरोध जताने वालों में मिशन मोदी अगेन पीएम की प्रदेश अध्यक्ष मीरा शर्मा, लक्की सिंह, विप्लव मल्लिक, गुरूप्रीत सिंह आदि शामिल थे.
भिलाई पहाड़ी निवासी हिमांशु सिंह ने बताया कि चार मई को उनकी पत्नी निरुपमा सिंह को जुगसलाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया. डाॅक्टरों ने एक दिन बाद उसे ऑपरेशन करने की बात कह कर एमजीएम रेफर कर दिया. पांच मई की सुबह 11 बजे वह पत्नी को लेकर एमजीएम पहुंचे. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी पत्नी की स्थिति गंभीर है.
डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन कर प्रसव कराया. इसके बाद बच्ची को स्वस्थ बताकर एमजीएम में रखा गया, जबकि निरुपमा को पांच मई को ही टीएमएच रेफर कर दिया गया. टीएमएच में इलाज के दौरान 14 मई को उसकी मौत हो गयी. अस्पताल का बिल 1.64 लाख होने के कारण शव को अभी टीएमएच में ही रखा गया है. परिजनों ने इसे लेकर सांसद से बात की है. हिमांशु ने बताया कि टीएमएच में डॉक्टरों ने कहा कि उसका ब्लड प्रेशर लो हो गया है. पूरे शरीर में इंफेक्शन होने के साथ किडनी में भी प्राब्लम था. इस कारण उसकी मौत हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement