11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज कराने की सुविधा

छपरा(सारण) : जिले के नागरिकों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज कराने की सुविधा मिलेगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को समाप्त कर दिया गया है और अब प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत योजना को लागू करने की कार्रवाई की जा रही है. इस योजना के […]

छपरा(सारण) : जिले के नागरिकों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज कराने की सुविधा मिलेगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को समाप्त कर दिया गया है और अब प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत योजना को लागू करने की कार्रवाई की जा रही है. इस योजना के तहत जिले के गरीब परिवारों को इसका लाभ दिया जायेगा. इस योजना के तहत सरकार की ओर से अधिकृत किसी भी प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा सकेंगे. एक परिवार को पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज अधिकृत अस्पताल में किया जा सकता है.

पुरानी योजना में 30 हजार रुपये की राशि के समतुल्य निःशुल्क इलाज कराने की सुविधा दी जाती थी. नयी योजना को आयुष्मान भारत अभियान के तहत ग्राम स्वराज अभियान से जोड़ा गया है और लाभार्थी परिवारों की सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
इस कार्य में ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव व एएनएम को लगाया गया है. ग्रामसभा का आयोजन कर लाभार्थी परिवारों का चयन करना है. दस प्रक्रियाओं के बाद सूची को तैयार किया जायेगा.
क्या है योजना
प्रत्येक परिवार जिनका सूची में नाम है, उन्हें पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज कराने की सुविधा मिलेगी
योजना के लागू होने के बाद देश भर में सूचीबद्ध अस्पताल में निःशुल्क इलाज कराने की सुविधा उपलब्ध होगी
एसईसीसी सर्वेक्षण सूची में लाभार्थी परिवारों का नाम होना जरूरी है
प्रत्येक परिवार के मुखिया का राशन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर लिखा जायेगा
पहले दिन अगर कोई परिवार का मुखिया उपस्थित नहीं होता है, तो अगले सप्ताह सूचना दर्ज करा सकेगा
21 मई तक वेब पोर्टल पर होगा अपलोड
लाभार्थी परिवारों की सूची तैयार करने के बाद 21 मई तक अपलोड करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जिला स्तर पर डीएम को नोडल ऑफिसर बनाया गया है और प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नोडल ऑफिसर के रूप में नामित किया गया है. इस कार्य में सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सहयोग किया जायेगा.
योजना को लागू करने की दिशा में कार्रवाई शुरू
दस प्रक्रियाओं के बाद तैयार होगी सूची
आयुष्मान भारत अभियान के तहत ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है और प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के लाभार्थी परिवारों की सूची को अपडेट करने का कार्य चल रहा है. 21 मई तक सूची को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा.
रमेश चंद्र कुमार, डीपीसी, जिला स्वास्थ्य समिति, सारण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें