19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ से टकरायी पिकअप, आठ लोग घायल

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग के स्थित सदरपुर गांव में तीव्र गति से तरवारा की ओर जा रही एक ऑर्केस्ट्रा पार्टी के पिकअप के सड़क किनारे के पेड़ व घर में टक्कर मार दिया. पिकअप के सड़क के किनारे एक पकड़ी के पेड़ व उसके बाद एक घर में टक्कर मारने से तीन […]

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग के स्थित सदरपुर गांव में तीव्र गति से तरवारा की ओर जा रही एक ऑर्केस्ट्रा पार्टी के पिकअप के सड़क किनारे के पेड़ व घर में टक्कर मार दिया. पिकअप के सड़क के किनारे एक पकड़ी के पेड़ व उसके बाद एक घर में टक्कर मारने से तीन महिलाओं सहित आठ दर्जन से ज्यादा ऑर्केस्ट्रा पाट्री के कलाकार गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पिचक गया. साथ ही, ड्राइवर सहित अन्य वाहन में ही चिपक गये.

वहीं पिकअप वान पेड़ व मकान के बीच में फंस गयी. चारों तरफ घायलों के कराहने व जोड़दार टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर आये. सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, ग्रामीण गुड्डू कुमार ,धन्नू साह, रामबाबू, रंजीत कुमार, सुरेश सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने गाड़ी में फंसे हुए घायलों को बड़ी मशक्कत के बांस व रॉड से वाहन को सीधा कर बाहर निकाला. घटना की खबर को पाते ही सीओ वकील सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एसआई प्रभात कुमार आदि दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए . पुलिस ने अपनी गाड़ी, टेंपो आदि से ढो-ढोकर घायलों की इलाज़ के लिए स्थानीय सीएसची में भर्ती करया. डॉक्टरों ने घायलों की हालात को नाजुक देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

शादी समारोह में तरवारा की तरफ जा रही थी पिकअप
विदित हो थाना क्षेत्र के भमोपाली बाजार की ऑर्केस्ट्रा पार्टी सफेद रंग की पिकअप बीआर 07 जीए-3320 से किसी के यहां शादी के अवसर पर तरवारा की तरफ जा रहा था. पिकअप में पीछे बैठीं नर्तकियां व कलाकार हवा की तरह उड़ गए व सडक़ पर जा गिरे. वहीं केबिन में बैठे कलाकार बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों बड़हरिया थाना क्षेत्र बड़हरिया गांव निवासी मुकेश चौधरी की पत्नी किरण देवी, थाना क्षेत्र भामोपाली के सकीन अहमद की पत्नी पूजा कुमारी, भामोपाली की सोनी कुमारी, भमोपाली के कमल राव की पत्नी कमला राव, बड़हरिया गांव के मुकेश चौधरी की पुत्री, मुस्कान, गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के गौरीशंकर साह का पुत्र आनंद कुमार सोनी आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें