सिसवन : थाना क्षेत्र के महानगर गांव निवासी चनेश्वर कुर्मी और रामकिशुन कुर्मी के घर मंगलवार की रात्रि साढ़े दस बजे तकरीबन एक दर्जन से ऊपर की संख्या में चोर नकाबपोश व हथियार से लैस हो कर चंदेश्वर के घर धावा बोल दिया. इसके बाद महिला व पुरुषों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. बदमाशों ने बंदूक के कुंदे से मारपीट कर गृहस्वामीयों को जख्मी कर दिया और फिर बारी-बारी से भैंसों को खोलना शुरू कर दिया. इसके बाद पूरब दिशा के चंवर में मवेशियों को लेकर भाग निकले. जिसकी कीमत तकरीबन ढाई लाख रुपये की थी. हालांकि पीड़ित का कहना है कि सभी चोरों के हाथ में गुप्ती, तलवार व हथियार था.
सबसे पहले पूरब के दिशा से आए व हम सभी को बंधक बना लिया और विरोध करने पर मारपीट शुरु कर दी. तत्पश्चात भैंसों को खोल पूरब की दिशा में लेकर चलते बने. इधर पीड़ितों ने बताया कि यह 10 सालों के अंदर यह चौथी घटना है . इसके पूर्व में भी भीषण डकैती की गई थी व मवेशियों की चोरी की गई थी. इधर घटना के बाद पीड़ितों ने सिसवन पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची सिसवन पुलिस घटनास्थल महानगर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी.
इधर सूचना मिलने पर जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह पहुंच कर मामले का जायजा लिया व सिसवन पुलिस से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने कहा कि परिजनों को भैंस ही जीवकोपार्जन का एक मात्र साधन था. चोरों ने भैंसों को चुराकर परिजनों को आर्थिक संकट में डाल दिया है. मौके पर प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र साह, बलिराम चौधरी, इस्लाम मियां आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.