बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु स्थिति बनने पर कांग्रेस जनता दल सेकुलर को समर्थन देने को तैयार है. कांग्रेस ने जनता दल सेकुलर के नेता एचडी कुमारास्वामी को मुख्यमंत्री बनाने की पेशकश की है और बड़ी पार्टी होने के बावजूद इसके लिए समर्थन देने को तैयार है. रूझानों के अनुसान कांग्रेस 71 और जनता दल सेकुलर 41 सीटें हासिल करते हुए दिख रही है. वहीं, भाजपा 108 के आसपास बढ़त बनाये हुए है. राज्य में बहुमत के लिए 104 सीटें चाहिए.
कांग्रेसके रणनीतिकारगुलाम नबी आजाद बेंगलुरुमें डटे हुए हैं और आज सुबह उन्होंने जनता दल सेकुलर के अध्यक्षएचडीदेवेगौड़ा से भेंटभी कीहै. गुलाम नबी आजाद ने आज दिन मेंराज्यकी राजनीतिकस्थितिपरयूपीएअध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की है और उन्हें ताजा अपडेट दिया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इसके बाद सोनिया गांधी ने भी फोन पर देवेगौड़ा व कुमारास्वामीसे बात की है. गुुलाम नबी आजाद के साथ अशोक गहलौत भी बेंगलुरु में ही हैं.
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमारे पास साझा तौर पर भाजपा से ज्यादा नंबर है, हम राज्यपाल से मिलेंगे और जनता दल सेकुलर को समर्थन देने की बात कहेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें यह उम्मीद है कि जनता दल सेकुलर उनके समर्थन से सरकार बनायेगा.
ध्यान रहे कि कल ही कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सिद्धारमैया ने कहा था कि दलित सीएम पर उन्हें एतराज नहीं है. उनके इस दावं को जनता दल सेकुलर से रिश्तों को सुधारने व अपनी ही पार्टी के दलित नेता मल्लिकार्जुन खडगे की संभावनाओं को कम करने के लिए दिया. सिद्धारमैया पहले जनता दल सेकुलर में ही थे और उनकी कुमारास्वामी ने नहीं बनती है. सिद्धारमैया हालांकि अब कुमारास्वामी को सरकार बनाने की स्थिति में समर्थन देने को तैयार हैं. वे आज शाम राज्यपाल से भेंट कर सकते हैं.