22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रचार न जानकारी, दिसंबर तक कैसे रोशन होंगे एक लाख घर

भागलपुर : सभी गांवों में बिजली पहुंचाने के बाद सरकार अब हर घर तक बिजली पहुंचाने की कोशिश कर रही है. छूटे हुए सभी घरों को दिसंबर तक रोशन करने का लक्ष्य निर्धारित है. मगर, बिजली विभाग सरकार के मंसूबे पर पानी फेर रहा है. गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन के लिए जो शिविर लगा […]

भागलपुर : सभी गांवों में बिजली पहुंचाने के बाद सरकार अब हर घर तक बिजली पहुंचाने की कोशिश कर रही है. छूटे हुए सभी घरों को दिसंबर तक रोशन करने का लक्ष्य निर्धारित है. मगर, बिजली विभाग सरकार के मंसूबे पर पानी फेर रहा है. गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन के लिए जो शिविर लगा रही है, उसकी जानकारी ग्रामीणों को समय से नहीं मिलती है.

अचानक से बिजली विभाग की टीम गांव पहुंचती है और चिह्नित स्थानों पर बैनर लगाता है, तो ग्रामीणों को मालूम पड़ता है कि बिजली कनेक्शन का शिविर है. पहले से इसकी कोई तैयारी नहीं रहने से इच्छुक परिवार शिविर से दूर रह रहे हैं. गिनती भर लोगों को ही शिविर के जरिये बिजली का कनेक्शन मिल रहा है. प्रचार-प्रसार की कमी है, जिससे बिजली का कनेक्शन शिविर लगभग फेल साबित हो रहा है. इसका ताजा उदाहरण फ्रेंचाइजी एरिया में 17 मई से तीन दिनों के लिए लगने वाला शिविर है.

17 मई से शिविर लगना है मगर, जगह का तय सोमवार को हुआ है. जबकि सप्ताह भर पहले जगह डिसाइड होना है और जोरशोर से तैयारी करनी है. देरी से ही सही, जगह डिसाइड करने के बाद भी ग्रामीणों तक सूचना पहुंचाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठायी जा रही है. कोशिश भी अब अगर कर लिया जाये, तो बाकी के बचे दो दिनों में पंचायतों के लोगों तक सूचना पहुंच पाना मुमकिन नहीं है. बिजली विभाग का यही रवैया रहा, तो सभी घरों को रोशन करने का निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति संभव नहीं हो सकेगा.
1.06 लाख परिवार को बिजली का कनेक्शन नहीं
एसबीपीडीसीएल के कार्यपालक अभियंता (प्रोजेक्ट) सुनील गावस्कर के सर्वे रिपोर्ट पर इलेक्ट्रिक सप्लाई डिवीजन, पूर्वी व पश्चिमी सहित शहरी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता को हर घर रोशन कराना है. रिपोर्ट के अनुसार एक लाख छह हजार 707 घरों को बिजली का कनेक्शन नहीं है. अभी तक में जहां कहीं शिविर लगा है, वहां का रिपोर्ट संतोषप्रद नहीं है.
ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव का निर्देश हवाहवाई
कनेक्शन कैंप में कमियाें पर दो अप्रैल को ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बिजली इंजीनियरों को हिदायत दी थी कि अब कमियां पायी गयी तो सीधी कार्रवाई होगी. आयोजित होने वाले कैंप में व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश मिला था. सफलतापूर्वक संचालन के लिए जो निर्देश मिले थे, उनका शत प्रतिशत पालन करने को कहा गया था. मगर, प्रधान सचिव निर्देशों की धज्जियां उड़ रही है.
कैंप में पंडाल का साइज 30 वाय 30 फीट होनी चाहिए.
कैंप के लिए एपीएल से संबंधित बनाये गये फिल्म को लगातार वहां आने वाले लोगों को दिखाना चाहिए.
कैंप में टीवी का सइज कम से कम 42 इंच होनी चाहिए.
कैंप में पंखा, पानी और लोगों को बैठने के लिए कुर्सी की पर्याप्त एवं समुचित व्यवस्था रहनी चाहिए.
कैंप में बिजली बिल को सुधार के लिए अलग से काउंटर रहे.
इच्छुक बीपीएल उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने के लिए भी कार्रवाई करना है.
शहर से लेकर गांव तक कहीं नहीं लगा है बैनर
हर घर बिजली योजना को केंद्र के सौभाग्य योजना में शामिल कर सरकार लोगों के घर रोशन करने में लगे हैं मगर, शहर से लेकर गांव तक कोई बैनर नहीं लगा है. यही नहीं, डिवीजन से लेकर सर्किल ऑफिस तक में भी कोई बैनर नहीं टंगा है.
लाउडस्पीकर व पंपलेट से नहीं हो रहा प्रचार-प्रसार
बिजली कनेक्शन कैंप के सफलतापूर्वक संचालन के लिए पंचायतों में लाउडस्पीकर, पंपलेट आदि के द्वारा जानकारी दी जानी है. ताकि इच्छुक व्यक्ति अपने घर का कनेक्शन के लिए कैंप में आकर अपना नामांकन कराये. मगर, ऐसा नहीं हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें