25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई का निर्देश

गिरिडीह : झोलाछाप चिकित्सकों पर अब स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करेगा. इसके लिए उपायुक्त ने सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है. समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ रामरेखा प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पम्मी […]

गिरिडीह : झोलाछाप चिकित्सकों पर अब स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करेगा. इसके लिए उपायुक्त ने सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है. समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ रामरेखा प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पम्मी सिन्हा समेत जिले के सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मौजूद थे.
बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को बीडीओ और थाना प्रभारी के साथ मिलकर झोलाछाप चिकित्सकों के प्रमाण पत्रों की जांच करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जितने भी डिग्रीधारी चिकित्सक हैं या फिर झोलाछाप चिकित्सकों के पास सर्टिफिकेट है, उन्हें क्लिनिकल स्टेब्लीसमेंट एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा सिविल सर्जन से मिलकर उन्हें अपना प्रमाण पत्र दिखाकर उससे निबंधन लेने के बाद ही चिकित्सा का कार्य करने का निर्देश दिया.
बैठक में फूड सिक्युरिटी ऑफिसर रहने पर जिले के सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेवारी दी गयी. इसके लिए राज्य सरकार को सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर इसकी जांच करने के तरीके का प्रशिक्षण देकर उन्हें इसकी जांच करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एमटीसी में कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने, टीकाकरण को नियमित चालू रखने आदि का निर्देश दिया गया. बैठक में जिले के सभी प्रखंडों की सीडीपीओ, सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें