धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलाकुसमा (कोड़ाडीह) में कुणाल सेन (27) ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना रविवार की देर रात की है. कुणाल किराये के मकान में रहता था. उसकी पत्नी रंजना रॉय अपने मायके कोलकाता गयी हुई है. रंजना से कुणाल की छह वर्ष पूर्व शादी हुई थी.
दोनों सोशल साइट फेसबुक के माध्यम से एक-दूसरे के करीब आये और बाद में प्रेम विवाह कर लिया. दंपती की कोई संतान नहीं है. पुलिस ने शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. कुणाल सेन का पैतृक घर शहर के विनोद नगर में है. रंजना से प्रेम विवाह करने के बाद वह कोला कुसमा में मनोज सिंह के घर में किराये के कमरे में रहता था.
दो दिन बाद है पत्नी का जन्मदिन
कुणाल सेन की पत्नी रंजना रॉय का जन्मदिन बुधवार को है. वह प्रेम प्रसंग से बने जन्म-जन्म के रिश्ते को काफी संजीदगी से लेता था. जानकार बताते हैं कि उसने पत्नी का बर्थडे अच्छे ढंग से मनाने का सोचा था. हालांकि इसी बीच रंजना कोलकाता चली गयी और कुणाल यहां अकेले पड़ गया. पति की मौत से रंजना को भी काफी झटका लगा है. पारिवारिक सूत्र बताते हैं कि प्राइवेट नौकरी करनेवाला कुणाल अपनी पत्नी को काफी प्यार करता था. उसने 10 मई को आखिरी बार अपना फेसबुक पेज अपडेट किया था. मौत को गले लगाने से चार दिन पूर्व सोशल साइट पर अंकित कुणाल का पोस्ट उसके दर्द के काफी करीब ले जाता है.
वर्ना एक पागल भी तुमको इस्तेमाल कर लेगी
‘प्यार उसी से करो, जो तुमसे करे और जिंदगी में उसे अपना मानो, जो तुमको अपना मानता है. प्यार तो सबसे होता है, लेकिन प्यार उससे करो, जो तुमसे करता है वर्ना एक पागल भी तुमको इस्तेमाल कर लेगी और तुमको पता भी नहीं चलेगा.’
पति-पत्नी के रिश्तों में आ चुकी थी खटास
रंजना रॉय ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके पति कुणाल सेन को शराब की लत थी. वह उस पर उलटे-सीधे इल्जाम भी लगाता था. दोनों में कई बार झगड़ा हो चुका था. बताया कि वह एक सप्ताह पूर्व अपने मायके कोलकाता गयी हुई थी. आरोप है कि रविवार की देर रात कुणाल अपने घर में रस्सी का फंदा बना फांसी से झूल गया. दोपहर तक जब उसने दरवाजा नहीं खोला, तो मकान में रहनेवाले दूसरे किरायेदारों को शक हुआ. खिड़की से झांक कर देखा तो वह फंदे से झूल रहा था. घटना की जानकारी सरायढेला थाना को दी गयी. मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को उतारा. कमरे की जांच में वहां से शराब की खाली बोतल मिली है. सरायढेला थाना के एएसआइ विष्णुकांत मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. मृतक की पत्नी रंजना रॉय से पूछताछ की गयी.