Advertisement
अपनी संस्कृति का सम्मान करें आदिवासी युवा : शिबू सोरेन
जैनामोड़ : ”आदिवासियों की परंपरा व संस्कार हर जाति से भिन्न है. विषम परिस्थितियों में भी आदिवासी अपने संस्कार तथा परंपरा कभी भूल नहीं पाया. वर्तमान में युवा पीढ़ी आधुनिकता के तामझाम में अपने संस्कार को भूलती जा रही है. यह समाज के लिए शुभ संकेत नहीं है. युवाओं में अपनी संस्कृति के प्रति सम्मान […]
जैनामोड़ : ”आदिवासियों की परंपरा व संस्कार हर जाति से भिन्न है. विषम परिस्थितियों में भी आदिवासी अपने संस्कार तथा परंपरा कभी भूल नहीं पाया. वर्तमान में युवा पीढ़ी आधुनिकता के तामझाम में अपने संस्कार को भूलती जा रही है. यह समाज के लिए शुभ संकेत नहीं है. युवाओं में अपनी संस्कृति के प्रति सम्मान होना चाहिए” यह कहना है दिशोम गुरु शिबू सोरेन का.
वह सोमवार को जैनामोड़ मिश्रा साइड स्थित टाउन हॉल में आयोजित आदिवासी संथाल जाहेर डेवलपमेंट सोसाइटी के पहले स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों के ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. दिशोम गुरु ने सोसाइटी की प्रशंसा करते हुए कहा : समाज उत्थान में लोगों के सहयोग से सोसाइटी अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. जिप उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा : आज भी हमारा समाज शिक्षा के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है. जब समाज के शिक्षित युवा समाज के लिए काम नहीं करेंगे, तब तक विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाइटी संस्थापक सह संरक्षक डॉ रतन मांझी ने किया. मौके पर संथाली अभिनेता तथा गायक लखन सोरेन, राम चंद्र मोहन, सोनिया हेंब्रम, दुशासन, अंजलि आदि कलाकारों को उपहार देकर सम्मानित किया गया. कलाकारों ने आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. मौके पर जिप सदस्य गुलाबी देवी, सुनीता टुडू, निशा हेंब्रम, मंतोष सोरेन, घुनू हांसदा, अशोक मुर्मू, सोसाइटी के सदस्य केसी मुर्मू, सोमरी सोरेन, निलेश किस्कू, दनियल बारका मुर्मू, अजय कुमार हेंब्रम, कृष्ण किशोर मुर्मू, सुजीत हेंब्रम, जगदीश मुर्मू, देव नारायण हांसदा, मुरली मरांडी, महेश कुमार प्रगनैत, बिरबल मरांडी, बिनोद बिहारी मरांडी, शंकर मांझी, दिलीप हेंब्रम, संजय बेसरा, सदानंद प्रसाद मुर्मू, विश्वनाथ मुर्मू, परमेश्वर मुर्मू, संजय किस्कू, प्रमोद मुर्मू, महादेव हांसदा, महेंद्र कुमार मुर्मू, अरविंद कुमार मुर्मू, नरेश कुमार टुडू, फुलेश्वर मुर्मू, मोतीलाल मरांडी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement