कामयाबी. एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
मुठभेड़ में साथियों के साथ कुख्यात सोनू-मोनू पकड़ाये
कामयाबी. एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने की कार्रवाई बेगूसराय \पटना : एसटीएफ के सहयोग बेगूसराय पुलिस ने रविवार की रात एक बड़ी सफलता हासिल की. बलिया थाना क्षेत्र में एसटीएफ और बलिया थाना पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में छह कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके पास से बड़ी संख्या में हथियार […]
बेगूसराय \पटना : एसटीएफ के सहयोग बेगूसराय पुलिस ने रविवार की रात एक बड़ी सफलता हासिल की. बलिया थाना क्षेत्र में एसटीएफ और बलिया थाना पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में छह कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किये हैं. सोमवार को एसपी आदित्य कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि सूचना मिली थी कि सोनू-मोनू का पूरा गिरोह बरियारपुर गांव में किसी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा है.
इसके बाद एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस की टीम ने एएसपी (ऑपरेशन) अमृतेश के नेतृत्व में बरियारपुर गांव में छापेमारी की. इस दौरान कुख्यात सोनू-मोनू अपने अन्य साथियों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पकड़े गये अपराधियों में बलिया थाने के बरियारपुर निवासी विनोद सिंह के कुख्यात पुत्रों सोनू व मोनू के अलावा गुंजन, मुकेश कुमार, ललित कुमार और गुड्डू कुमार शामिल हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस-अपराधियों में मुठभेड़ भी हुई. अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलियां चलायीं.
चारों ओर से नाकेबंदी कर पुलिस ने सोनू-मोनू गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. एसटीएफ व जिला पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.
बरियारपुर गांव में छापेमारी, बड़ी संख्या में हथियार बरामद
इनकी हुई गिरफ्तारी
1. परीक्षित कुमार (सोनू कुमार)
2. सिद्धार्थ कुमार (मोनू कुमार)
3. गुंजन सिंह
4. निलेश कुमार
5. गुड्डू कुमार
6. ललित कुमार
पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना
बताया गया कि अपराधियों का यह गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था. इसी गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे गिरोह को पकड़ लिया. पूछताछ में कई राज का खुलासा हुआ है. पकड़े गये अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.
सोनू-माेनू पर दर्ज हैं सात मामले
सोनू-माेनू पर सात मामले दर्ज हैं. इनमें रंगदारी, गोलीबारी, आर्म्स एक्ट व लूट के मामला शामिल हैं. एसपी ने बताया कि सोनू-मोनू पर लोहियानगर (नगर) थाना कांड संख्या 600/17, एससी-एसटी थाना कांड संख्या 40/13, बलिया थाना कांड संख्या 253/13 , 30/17, 72/18 एवं 107/18 के तहत मामले दर्ज हैं.
पुरस्कृत होगी पुलिस टीम
पुलिस छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. टीम में बलिया एसडीपीओ अंजनी कुमार सिंह, बलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एसटीएफ के अवर निरीक्षक ओमप्रकाश एवं विपिन सिंह शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement