18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरिकेडिंग गिरने से एक लेन पर चले वाहन

महात्मा गांधी सेतु. रविवार की मध्य रात आयी तेज आंधी से टूटी रेलिंग, जाम की समस्या पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु पर बीती रविवार की मध्य रात आयी आंधी व बारिश में निर्माण कार्य को लेकर बनाये गये शेड की रेलिंग टूट कर पूर्वी लेन पर गिर जाने से सुबह छह बजे तक वाहनों […]

महात्मा गांधी सेतु. रविवार की मध्य रात आयी तेज आंधी से टूटी रेलिंग, जाम की समस्या

पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु पर बीती रविवार की मध्य रात आयी आंधी व बारिश में निर्माण कार्य को लेकर बनाये गये शेड की रेलिंग टूट कर पूर्वी लेन पर गिर जाने से सुबह छह बजे तक वाहनों के परिचालन में काफी समस्या हुई. एक लेन पर ही वाहनों का परिचालन होने से जाम की समस्या कुछ अधिक गहरा गयी. इससे निबटने के लिए करीब चार घंटे तक हाजीपुर से पटना आ रही वाहनों को रोक कर पहले पटना से हाजीपुर जा रही गाड़ियों को निकाला गया. इसके बाद पटना की ओर से आ रही वाहनों को रोक कर हाजीपुर से पटना जा रही गाड़ियों को निकाला गया.
पाया नंबर 15, 16 व 22 के पास हुई परेशानी : सेतु पर तैनात यातायात इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह की मानें तो हाजीपुर में पाया संख्या 15 व 16 और पाया संख्या 22 के पास लाइटिंग के लिए लगाये गये बिजली के पोल, रेलिंग के साथ दिये गये टीनशेड आंधी में पूर्वी भाग के उस लेन पर गिर गये जिस पर वाहनों का परिचालन
होता है. लगभग चार घंटे से अधिक समय तक पूर्वी लेन के महज एक छोर से ही वाहनों का परिचालन कराया जा रहा था, इसके लिए हाजीपुर से आने वाले वाहनों को रोका जाता था, तब पटना से हाजीपुर जा रहे वाहनों को पास कराया जाता था, इसके बाद पटना की ओर से आ रहे वाहनों को रोक हाजीपुर की तरफ से आ रहे वाहनों को आगे निकाला जाता था. यह सिलसिला सोमवार की सुबह तक कायम रहा. हालांकि बाद में शेड को खाली करा परिचालन को सुचारु किया गया.
नहीं कम हो रहा वाहनों का दबाव : महात्मा गांधी सेतु व एनएच की सड़कों पर कायम वाहनों का दबाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है, नतीजतन सोमवार को भी सेतु व एनएच पर वाहनों की रफ्तार दम तोड़ती नजर आयी. स्थिति यह थी कि जाम का यह असर ओल्ड बाईपास रोड व पटना मसौढ़ी रोड में भी दिखा था. यातायात पुलिसकर्मियों की मानें तो हाजीपुर की तरफ में मालवाहक वाहन सोमवार की सुबह में खराब हो गयी थी, जिस वजह से जाम की स्थिति बनी थी.
पीपा पुल पर वाहनों का दबाव, यात्रियों को परेशानी
सेतु पर वनवे परिचालन व्यवस्था होने की स्थिति में पूर्वी लेन पर ही पटना से हाजीपुर व हाजीपुर से पटना वाहनों की आवाजाही होती है, नतीजतन धीरे-धीरे वाहनों का परिचालन होने की स्थिति में जीरो माइल तक जाम लग जाता है. इस परिस्थिति में एनएच की सड़कों पर भी इसका असर पड़ता है. क्योंकि महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का कार्य हाजीपुर की तरफ पश्चिमी लेन पर चल रहा है. इसी प्रकार से पीपा पुल गायघाट में वाहनों का दबाव दिखा, वाहनों का दबाव कायम रहने की स्थिति में पीपा पुल से लेकर गायघाट डंका इमली तक जाम की स्थिति कायम रही. जाम की वजह से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें