Advertisement
हिंसा पर हाइकोर्ट ने हस्तक्षेप करने से किया इनकार
कोलकाता : पंचायत चुनाव के लिए मतदान के दौरान हुई हिंसा पर हाइकोर्ट ने हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. सोमवार को अधिवक्ता सुदीप्त राय ने मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य व न्यायाधीश ए बनर्जी की पीठ में मोबाइल टीवी के माध्यम से पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा का वीडियो दिखाया. उन्होंने हाइकोर्ट को बताया […]
कोलकाता : पंचायत चुनाव के लिए मतदान के दौरान हुई हिंसा पर हाइकोर्ट ने हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. सोमवार को अधिवक्ता सुदीप्त राय ने मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य व न्यायाधीश ए बनर्जी की पीठ में मोबाइल टीवी के माध्यम से पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा का वीडियो दिखाया. उन्होंने हाइकोर्ट को बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है.
उन्होंने हाइकोर्ट से इसमें हस्तक्षेप करने का आवेदन किया. लेकिन पीठ ने इस आवेदन को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जा सकता. क्योंकि मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. फिर वकील ने दावा करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव गणतांत्रिक तरीके से नहीं हो रही है. लाेग अपना वोट तक नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने न्यायाधीश को एक निजी चैनल का वीडियो दिखाया. इस पर हाइकोर्ट ने कहा कि दिनभर खंडपीठ पर बैठ कर टीवी देखना उनका काम नहीं है. कहां कितने लोगाें की हत्या हुई है, क्या उनके पास पूरी विस्तृत जानकारी है. तब आवेदनकारी वकील ने कहा कि उन्होंने टीवी चैनल पर देखा है और वहीं से यह जानकारी दे रहे हैं. तब मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि टीवी चैनल नहीं, आपको इस संबंध में पूरे सबूत एकत्रित कर जमा करने होंगे. अगर जरूरत पड़ी तो आप अपनी बातों को रखते हुए आवेदन कर सकते हैं.
गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब की
उल्लेखनीय है कि मतदान से पहले राज्य चुनाव आयोग व राज्य सरकार ने हाइकोर्ट को आश्वासन दिया था कि चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये जायेंगे. लेकिन सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के साथ ही राज्य के विभिन्न इलाकों के हिंसा की सूचनाएं आने लगीं. मतदान के दिन हुई इस हिंसा पर गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है. वहीं वामपंथी पार्टियों व कांग्रेस ने राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया है. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर पूरी स्थिति की जानकारी दी.
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने स्वीकार किया कि चुनाव के दौरान छिटपुट घटनाएं घटी हैं, लेकिन प्रशासन उन पर त्वरित कार्रवाई की है. इस बीच दोपहर दो बजे तक राज्य निर्वाचन आयोग को 500 शिकायतें मिल चुकी हैं.
बूथ कब्जे का विरोध करने पर फायरिंग, भाजपाकर्मी घायल
नितुरिया. नितुरिया ब्लॉक के जनार्दनडीह ग्राम पंचायत के मदनडीह ग्राम में पंचायत चुनाव के लिये मतदान केंद्र पर कथित बाहरी असामाजिक तत्वों द्वारा बूथ कब्जा की कोशिश की खबर मिलते ही भाजपा और माकपा समर्थकों ने एकजुट होकर हमला कर दिया. हमला से बचने के लिए भागने के दौरान कथित असामाजिक तत्वों द्वारा चलाई गयी गोली से भाजपा समर्थक सुजय हाजरा घायल हो गये. उसे आसनसोल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भाजपा और माकपा समर्थकों ने हरमाडीह के पास बराकर- पुरुलिया राज्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया, जो अब अभी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नितुरिया थाना प्रभारी पंकज सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस पहुंची.स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुरुलिया पुलिस जिला मुख्यालय से पुलिस भेजी गयी है. सीआइ सुकांत बनर्जी, एसडीपीओ, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पारिजात विश्वास भी घटनास्थल पर पहुचकर स्थिति पर नजर बनाये हुए है.
पंचायत चुनाव के दौरान कुछ बाहरी तत्वों द्वारा मदनडीह के मतदान केंद्र पर कब्जा कर छापा वोट डालने की खबर से उतेजित माकपा और भाजपा समर्थकों ने उनपर धावा बोल दिया. जिसे देखकर उन्हें पीछे हटने मे बाध्य होना पड़ा. लौटने के दौरान हवाई फायरिंग की. भाजपा कर्मी सुजय हाजरा घायल हो गया. उत्तेजित विरोधी दल माकपा और बीजेपी समर्थकों ने तृणमूल के पंचायत समिति के प्रार्थी मोहन मल्लिक के घर पर हमला कर मारपीट भी की. जिससे वे भी घायल हो गये. आइएनटीटीयूसी के स्थानीय नेता भोला कर्मकार पर भी हमला कर उसके घर को आग के हवाले कर दिया. उत्तेजित बीजेपी और माकपा कर्मियो ने चुनाव कर्मियों के बोलेरो और टाटा सूमो को भी आग लगा दी. जिससे गाड़ी जलकर खाक हो गयी. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बतायी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement