17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जेल पहुंचे लालू, आज रिहाई संभव

पेरोल समाप्त. विमान से शाम को पटना से रांची आये शाम 5:30 बजे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार पहुंचे और अपने अपर डिवीजन सेल में गये रांची : चारा घोटाला के सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पेराेल समाप्त होने के बाद सोमवार की शाम रांची पहुंचे. एयरपोर्ट से वह सोमवार […]

पेरोल समाप्त. विमान से शाम को पटना से रांची आये

शाम 5:30 बजे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार पहुंचे और अपने अपर डिवीजन सेल में गये
रांची : चारा घोटाला के सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पेराेल समाप्त होने के बाद सोमवार की शाम रांची पहुंचे. एयरपोर्ट से वह सोमवार की शाम 5:30 बजे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार पहुंचे और अपने अपर डिवीजन सेल में चले गये. बताया जाता है कि शाम होने के कारण उनकी रिहाई से संबंधित कोई कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी थी. संभावना व्यक्त की जा रही है कि मंगलवार को सारी कागजी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद वह औपबंधिक जमानत पर जेल से रिहा हो जायेंगे. गौरतलब है कि 10 मई को बड़े बेटे व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप की शादी के लिए उन्हें तीन दिन का पेरोेल मिला था. पेरोल की अवधि समाप्त होने के बाद वह रांची लौटे़
राजद अध्यक्ष लालू यादव पेरोल समाप्त होने के बाद सोमवार को इंडिगो के विमान से शाम 4.30 बजे रांची पहुंचे. उनके साथ प्रतिनियुक्ति पर गये दो डॉक्टर आलोक तिर्की, डॉ अश्विनी व भोला यादव भी आये. लालू के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. इंट्री गेट पर जिला पुलिस के जवानों ने रस्सी से बेरिकेडिंग कर रखा था. वहीं लालू प्रसाद टर्मिनल बिल्डिंग से व्हील चेयर पर बैठ कर बाहर निकले. उन्होंने हाथ हिला कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. एयरपोर्ट पर राजद नेता अन्नपूर्णा देवी, संजय यादव, राजन तिवारी, रामदेव यादव, जनार्दन पासवान, कैलाश यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
चारा घोटाला डोरंडा कोषागार मामले में ट्रायल फेस कर रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में आवेदन देकर प्रोडक्शन वारंट को वापस लेने का अनुरोध किया है. अपने आवेदन में लालू ने यह भी अनुरोध किया है कि इसकी जानकारी जेल अधीक्षक को भी दी जाये.
गवाही दर्ज इधर, डोरंडा कोषागार मामले में सीबीआइ की अदालत में दो गवाहों की गवाही दर्ज की गयी. आज वेरोनिका लकड़ा की गवाही पूरी हो गयी. उनसे मामले के आरोपियों की अोर से जिरह किया गया. इसके अलावा उत्तरप्रदेश के एटा से आये सहायक संभागीय परिवहन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद की भी गवाही हुई. उन्होंने गवाही के दौरान 1997 को अपने पूर्व पदाधिकारी इंद्रनाथ यादव द्वारा सीबीआइ एसपी को लिखे पत्र की पहचान की. पत्र 11 पन्नों का है, जिसमें वाहनों से संबंधित विवरण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें