हापुड़ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश स्थित हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव गोहरा आलमगीरपुर के लोगों ने रविवार को 25 गांवों की पंचायत बुलाकर शादी का बुलावा कार्ड से नहीं बल्कि व्हाट्सएेप और फोन से देने का अनोखा और सराहनीय फैसला लिया है.
पंचायत ने इसके अलावा कई सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के साथ ही शादी समारोहों में धन की बर्बादी को रोकने के लिए डीजे तथा हर्ष फायरिंग पर भी रोक लगाने का फैसला किया है.
पंचायत को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य कृष्णकांत सिंह हूण ने कहा कि विवाह शादियों में हो रही धन की बर्बादी को रोकने के लिए एक अभियान की शुरुआत की गयी है.
इस पंचायत से शुरू हुए इस अभियान को निरंतर आगे बढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा, शादियों में दहेज की सूची पढ़ना, महंगे कार्ड बांटना, खाने और सजावट के नाम पर काफी पैसा खर्च करने पर पाबंदी होगी.
बारात में डीजे नहीं बजेगा. इसके अलावा हर्ष फायरिंग पर भी पूरी तरह रोक रहेगी. सिंह ने कहा कि बारात के लिए भोजन भी सीमित बनना चाहिए और बचे हुए भोजन का इस्तेमाल जरूरतमंदों के लिए होना चाहिए.