पटना : पिछले पांच दिनों के अंदर आलू के दाम में चार रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है. इससे आमलोग हैरान है. खुदरा बाजार में 16-18 रुपये किलो बिकनेवाला आलू रविवार को 20-22 रुपये किलो प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया.
इसके अलावा प्याज के साथ हरी सब्जियों के दाम में भी इजाफा दर्ज किया गया है. कारोबारियों की मानें, तो इसका मुख्य कारण गर्मी का बढ़ना है. साथ ही मांग के अनुरूप माल की सप्लाई कम हो रही है. अालू के दाम में 25 फीसदी इजाफा हुआ है, जबकि हरी सब्जियों में 15 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है.
हरी सब्जियों के दाम में भी कुछ इजाफा हुआ है. नेनुआ 20 से बढ़ कर 25 रुपये, करैला 25 से बढ़ कर 30 रुपये, भिंडी 15 से 18 रुपये, कद्दू 25 से बढ़ कर 30 रुपये, बैगन 20 से बढ़र 24 रुपये, टमाटर 15 से बढ़कर 20 रुपये किलो हो गया है. हालांकि, बोरा 30 रुपये से घट कर 24 रुपये, परवल 25 से घट कर 20 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. सब्जी विक्रेता राम मोहन महतो ने बताया कि खासकर लतर वाली सब्जी के बाद बढ़े हैं, क्योंकि गर्मी बढ़ने के कारण फूल गिर जा रहा है. इससे उत्पाद कम हो गया है.
पटना के बाजार में पश्चिम बंगाल का आलू
खुदरा बाजार में सफेद आलू 20 रुपये प्रति किलो तक बिका. जबकि, लाल आलू 22 रुपये प्रति किलो बिका. आज थोक मंडी में आलू 12 से 14 रुपये प्रति किलो था.
पटना के बाजार में पश्चिम बंगाल के और लोकल आलू उपलब्ध है. मांग के अनुसार बाजार में आलू कम आने के कारण लोग बढ़ा कर बेच रहे हैं. क्योंकि, गर्मी बढ़ने से पुराना आलू तेजी से खराब हो रहा है. उसकी भरपाई कारोबारी दाम बढ़ाकर कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि आलू के दाम बढ़े हैं. मीठापुर मंडी के थोक विक्रेता अनिल कुमार ने कहा कि यह तेजी कुछ दिनों तक रहेगी. उम्मीद है कि नये आलू के आने के बाद दाम में गिरावट आयेगी.