पसराहा (खगड़िया) : गोगरी अनुमंडल के भरतखंड ओपी अंतर्गत जगुआर बहियार में मकई खेत से युवक-युवती के नरकंकाल रविवार को बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव देख कर ऐसा लगता है कि दोनों की हत्या धारदार हथियार से बड़ी बेरहमी से की गयी है. सिर धड़ से अलग कर दिया गया है.
मौके पर पहुंची भरतखंड ओपी पुलिस सहित गोगरी एसडीपीओ पीके झा सहित पुलिस अधिकारियों ने बारीकी से मुआयना किया. पुलिस ने घटनास्थल से हाथ का काड़ा, गले का माला, चकती, कपड़े (युवक-युवती दोनों का) टूटा हुआ मोबाइल सहित बरामद नरकंकाल को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है. चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने फारेंसिक टीम से मदद मांगी है. एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि बरामद नरकंकाल किसका है, यह कहना जल्दबाजी होगी.
नरकंकाल का डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है. बताया गया है कि बरामद नरकंकाल 20 दिन पुराना है. पूरी घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. क्योंकि 26 अप्रैल को इसी इलाके से युवक-युवती एक साथ गायब हो गयी है. दोनों के परिजनों ने थाना पहुंच कर इसकी जानकारी दी है.
खगड़िया में युवक…
मजदूरों ने नरकंकाल देख मचाया शोर: यदुवंशनगर के जगुआर बहियार में रविवार को मक्का खेत में मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान दो अज्ञात शव क्षत-विक्षत अवस्था में देखा. धीरे-धीरे घटना की की खबर इलाके में आग की फैल गयी. बताया जाता है कि यदुवंश नगर के जगुआर बहियार में किसान की ओर से मक्का फसल की कटाई मजदूर से कराया जा रहा था. इसी दौरान खेत में दो गली हुई लाश देख कर किसान को जानकारी दी. यदुवंश नगर निवासी उमेश उर्फ कट्टा यादव ने भरतखंड ओपी पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने सूचना मिलने पर खेत पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया गया. मौके से टूटे हुए तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. इसमें दो छोटा व एक स्मार्ट फोन है.
घटनास्थल पर पहुंचे गोगरी डीएसपी:
मामले की गंभीरता को देखते हुए गोगरी डीएसपी पीके झा, सदर डीएसपी आलोक रंजन, गोगरी इंस्पेक्टर संतोष सिंह, परबत्ता थाना, मड़ैया थाना, भरतखंड ओपी की पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की तफ्तीश किया. घटनास्थल पहुंचे डीएसपी श्री झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में हत्या से जुड़ा हुआ लग रहा है. उन्होंने कहा कि लाश की फोरेंसिक जांच को भेजा जायेगा. इधर, शव मिलने के बाद एक नयी बात उभर कर सामने आयी. बताया जाता है कि इसी इलाके से युवक-युवती एक ही दिन 26 अप्रैल को घर से जो निकले वह आज तक नहीं लौटे हैं. दोनों युवक-युवती का शव होने की चर्चा गरम है.
फरार युवती के पिता उमेश उर्फ कट्टा यादव से इस मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में युवती के पिता ने बताया कि बेटी पिछले महीने 26 अप्रैल को घर से निकली अब तक नहीं लौटी. लेकिन, इसकी सूचना अब तक पुलिस को क्यों नहीं दी गयी. इसका कोई जवाब युवती के पिता के पास नहीं था.
थाना पहुंचे गायब युवक के पिता
गांव के बाल्मिकी यादव भी घटना की जानकारी मिलते ही भरतखंड थाना पहुंचे और लाश के कपड़े देख कर अपने पुत्र राजा कुमार की लाश होने की बात कही. कपड़े से उन्होंने अपने पुत्र का शव होने की पुष्टि की. युवक के पिता के अनुसार उनके पुत्र का बिहार पुलिस में चयनित होने की बात कह कर बीते 26 अप्रैल को घर से निकला था. चर्चा का बाजार गरम है. लेकिन, पुलिस अभी मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रही है.
मोबाइल से मिल सकता है सुराग :
लाश के पास मिले तीन मोबाइल फोन भी मामले उद्भेदन में अहम हिस्सा साबित हो सकता है. बहरहाल पुलिस की ओर से युवक-युवती के परिजन से मामले में पूछताछ की जा रही है. फारेंसिक टीम को बुलाया गया है. साथ ही बरामद नरकंकाल का डीएनए टेस्ट भी पुलिस ने कराने का निर्णय लिया है.
गोगरी अनुमंडल के भरतखंड ओपी अंतर्गत यदुवंशनगर के जगुआर बहियार में मिला नरकंकाल
26 अप्रैल को गायब युवक-युवती के शव होने की आशंका
कटनी के दौरान मजदूरों ने नरकंकाल देख कर मचाया शोर
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू की छानबीन, इलाके में चर्चा तेज
बरामद नरकंकाल का होगा
डीएनए टेस्ट
भरतखंड ओपी अंतर्गत बहियार से युवक युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है. शव किसका है, इसके बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. चौकीदार के बयान पर मामला दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है. फारेंसिक टीम से मदद मांगी गयी है. साथ ही शव का डीएनए टेस्ट कराया जायेगा. बीते महीने इसी इलाके से युवक-युवती के गायब होने की सूचना पुलिस को नहीं है. पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर देगी.
मीनू कुमारी, एसपी, खगड़िया