16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नवादा में सामूहिक दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या, हंगामा

नवादा :बिहारके नवादा जिले में रविवार को कादिरगंज ओपी क्षेत्र के मंगुरा गांव में दिनदहाड़े तीन अपराधियों ने घर में घुस कर नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. पता चला है कि तीन में से एक आरोपित की दोपहर बाद मौत हो […]

नवादा :बिहारके नवादा जिले में रविवार को कादिरगंज ओपी क्षेत्र के मंगुरा गांव में दिनदहाड़े तीन अपराधियों ने घर में घुस कर नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. पता चला है कि तीन में से एक आरोपित की दोपहर बाद मौत हो गयी. आरोपित की मौत कैसे हुई, इस सवाल पर गांव वाले चुप्पी साधे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अन्य दोनों अपराधी फरार बताये जाते हैं.

घटना के वक्त नाबालिग घर में अकेली थी. पता चला है कि मृतका ने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी. घटना की सूचना पर सदर एसडीओ अन्नु कुमार, एसडीपीओ विजय कुमार झा, डीआईयू की टीम और कादिरगंज ओपी प्रभारी चंचल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए घंटों शव को अपने कब्जे में रखा. इस दौरान ग्रामीणों के गुस्से का शिकार पुलिस व मीडियाकर्मी भी हुए.

जानकारी के मुताबिक, मंगुरा में रविवार को युवती के परिजन प्याज की फसल को उखाड़ने खेत में गये थे. घर में 15 वर्षीय युवती अकेली थी. इस बीच, गांव के ही वीरेंद्र महतो उर्फ फेको का बेटा रजनीश कुमार उर्फ बदरी अपने दो साथियों के साथ उसके घर में घुस गया और युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. यही नहीं, पीड़िता के दुपट्टे से गले में फांस लगा कर उसकी हत्या कर दी. इस बीच, पीड़िता का भाई खेत में काम कर रहे पिता व मां का खाना लेने के लिए घर पहुंचा, तो आरोपित रजनीश और उसके दो साथी उसे धक्का देकर घर से भाग गये. लेकिन, वह जब अपने घर में घुसा, तो उसकी बहन मृत पड़ी हुई मिली.
बहन का शव देख कर उसने शोर मचाया, तो आसपास के लोग मौके पर जमा हुए. इस बीच, खेत में काम कर रहे पीड़िता की मां और पिता भी घर पहुंच गये. घर पहुंचने के बाद पिता जब आरोपित रजनीश के पिता वीरेंद्र को घटना की जानकारी देने गये, तो उन पर ही आरोपित के पिता हमलावर हो गये. बताया जाता है कि मृतका के पिता के ऊपर लाठी से प्रहार कर उन्हें जख्मी कर दिया गया. पुलिस ने मामला बिगड़ता देख दुष्कर्मी के पिता को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर हिरासत में ले लिया. काफी मशक्कत के बाद विधान पर्षद के पूर्व प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा की पहल पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इधर, पता चला है कि आरोपित रजनीश की रविवार की दोपहर मौत हो गयी.
गांव के एक पक्ष का कहना है कि आरोपित ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि आरोपित को गांववालों ने पीट-पीट कर मौत की नींद सुला दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. बताया गया है कि देर शाम को पुलिस रजनीश के शव को कब्जे में लेने के लिए गांव गयी हुई थी. देर शाम तक दुष्कर्म मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें