7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मेडिकल दुकानों में नशे का कारोबार

छापेमारी : तीन लाख की नशीली कप सिरप जब्त, केयर टेकर गिरफ्तार पटना : नशेड़ी नशा के लिए अपना नया पैतरा और ठिकाना बना रहे हैं. राजधानी में नशे के लिए अब सिरप का इस्तेमाल होने लगा है. इस काले कारोबार में दवा माफियाओं को मोटी कमाई भी हो रही है. इसका खुलासा रविवार को […]

छापेमारी : तीन लाख की नशीली कप सिरप जब्त, केयर टेकर गिरफ्तार
पटना : नशेड़ी नशा के लिए अपना नया पैतरा और ठिकाना बना रहे हैं. राजधानी में नशे के लिए अब सिरप का इस्तेमाल होने लगा है. इस काले कारोबार में दवा माफियाओं को मोटी कमाई भी हो रही है. इसका खुलासा रविवार को उस समय हुआ जब औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी की.
दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर औषधि विभाग की टीम ने रविवार को रमुना रोड मलिक मंजिल स्थित नैयर इमाम के अपार्टमेंट में छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप जब्त की गयी. प्रोडिल सी नाम के इस सिरप का नशे के रूप में इस्तेमाल हो रहा था. मौके से केयर टेकर रईस खान को पकड़ा गया.
रईस खान से जब पूछताछ की गयी, तो पता चला कि प्रोडिल सी नाम की नशीली सिरप का खेप अहमदाबाद से मंगाया जाता था. यह सिरप अहमदाबाद के रैवियन नाम की एक कंपनी बना रही थी. रमुना रोड स्थित जिस अपार्टमेंट से दवाएं जब्त की गयी वहां से पूरे बिहार के मेडिकल स्टोरों पर सप्लाई की जा रही थी. नशे के रूप में इस्तेमाल होनेवाली इस सिरप पर इनको मनमाने दाम भी मिलते थे. औषधि विभाग ने तीन लाख की सिरप जब्त की है.
औषधि विभाग के इंस्पेक्टर सच्चिदानंद विक्रांत ने बताया कि प्रोडिल सी कप सिरप को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कंट्रोल कर दिया है और इसे सिर्फ डॉक्टरों की लिखी पर्ची पर ही देना है. सर्दी, खांसी में इस्तेमाल होने वाली इस सिरप को नारकोटिस का दर्जा दिया गया है.
सच्चिदानंद ने बताया कि जब्त दवाओं को बिना डॉक्टर के पर्ची पर ही बेचने का काम किया जा रहा था. इतना ही नहीं कारोबारी के पास कफ सिरप बेचने का लाइसेंस भी नहीं था. इसको देखते हुए केयर टेकर रईस के खिलाफ पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, नैयर इमाम के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें