10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे के दावों पर गर्म पानी फेर रहा नल पोस्ट

मधुपुर स्टेशन में नहीं मिल रहा शीतल पेयजल मधुपुर : गर्मी में भी मधुपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठंडा पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है. मधुपुर रेलवे स्टेशन ए श्रेणी का है. रेल अधिकारी भले ही यात्रियों काे बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का दावा करें लेकिन स्टेशन के नल पोस्ट से निकलने वाला गर्म […]

मधुपुर स्टेशन में नहीं मिल रहा शीतल पेयजल

मधुपुर : गर्मी में भी मधुपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठंडा पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है. मधुपुर रेलवे स्टेशन ए श्रेणी का है. रेल अधिकारी भले ही यात्रियों काे बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का दावा करें लेकिन स्टेशन के नल पोस्ट से निकलने वाला गर्म पानी यात्रियों का दिमाग गर्म कर दे रहा है. कुछ दिन पहले ही डीआरएम ने भी यात्रियों को कूल-कूल वाटर मुहैया कराने की बात कही थी. लेकिन उनके जाते ही अधिकारी सब भूल गये. स्टेशन प्लेटफार्म पर लगे नल से कूल-कूल पानी की जगह गर्म पानी निकल रहा है. जब भी प्लेटफाॅर्म पर किसी ट्रेन का आगमन होता है. यात्री प्यास बूझाने के लिए पानी के इंतजाम में नल की ओर दौड़ पड़ते हैं.
लेकिन उस समय उनका चेहरा देखने लायक रहता है जब नल से उसे गर्म पानी मिलता है. हालांकि चार प्लेटफार्म में कुल छह चापानल भी लगे हुए हैं. लेकिन चापान से चलाकर पानी लेना आसान नहीं है. ट्रेन रुकते ही यात्री पानी के लिए दौड़ पड़ते हैं. चापानल चलाकर जबतक यात्री बोतल में पानी भरेंगे तबतक ट्रेन छूटने का डर बना रहता है. ट्रेन में भी मिनरल वाटर के नाम पर बिकने वाले अधिकतर बोतलबंद पानी 20 रुपये से कम में नहीं मिलते. हर साल गर्मी शुरू होते ही रेलवे स्टेशन में स्थानीय संगठन की ओर से शीतल पेयजल उपलब्ध कराया जाता था. रेल प्रशासन की ओर से स्काउट एंड गाइड के बच्चे भी यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराते थे. लेकिन, इस साल शीतल पेयजल की व्यवस्था भी नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें