21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह में हो सकता है मानगो नगर निगम का चुनाव : सरयू

जमशेदपुर : वन प्रमंडल सभागार में मंत्री सरयू राय अौर सांसद विद्युत वरण महतो ने रविवार को नगर विकास एवं आवास विभाग की साढ़े चार करोड़ से ज्यादा की लागत की 60 योजनाअों का शिलान्यास किया. मौके पर मंत्री सरयू राय ने कहा कि मानगो नगर निगम का चुनाव छह महीने के अंदर होने की […]

जमशेदपुर : वन प्रमंडल सभागार में मंत्री सरयू राय अौर सांसद विद्युत वरण महतो ने रविवार को नगर विकास एवं आवास विभाग की साढ़े चार करोड़ से ज्यादा की लागत की 60 योजनाअों का शिलान्यास किया. मौके पर मंत्री सरयू राय ने कहा कि मानगो नगर निगम का चुनाव छह महीने के अंदर होने की संभावना है. चुनाव होने से इसके निर्वाचित जनप्रतिनिधि होंगे अौर जनता की भागीदारी होगी, तो केंद्र से फंड मिलेगा तथा क्षेत्र का अौर विकास होगा.

बिजली समस्या पर श्री राय ने कहा कि अगर तेनुघाट सही से काम नहीं कर रहा है अौर राज्य में कम बिजली उत्पादन हो रही है, तो सरकार बाहर से बिजली खरीदे. उन्होंने इस संबंध में ऊर्जा सचिव से भी बात की थी. बिजली की समस्या होने से पानी की भी दिक्कत का भी सामना करना पड़ता है. कांदरबेड़ा-दोमुहानी एप्रोच रोड बनाने के लिए एक गांव में भूमि अधिग्रहण को लेकर आ रही समस्या के समाधान के लिए सरकार से उन्होंने बात करने की बात कही. कहा कि दोमुहानी-कांदरबेड़ा सड़क बनने से मानगो में हैवी ट्रैफिक की समस्या दूर होगी. कहा कि वन विभाग द्वारा मानगो में एक अौर पार्क बनाया जा रहा है,
जिसका काम अंतिम स्तर पर है अौर आने वाले दिनों में मानगो इस क्षेत्र का अच्छा निगम होगा. कहा कि मानगो के विकास के लिए हर वार्ड से योजनाअों का चयन किया गया है, ताकि मानगो के सभी वार्डों का समान रूप से विकास हो सके. सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि भाजपा सरकार हर क्षेत्र का विकास कर रही है. मानगो के विकास के लिए हर क्षेत्र की योजनाअों का चयन किया गया है. मंत्री व सांसद ने सड़क, पेवर्स ब्लॉक, नाली निर्माण की योजनाअों का शिलान्यास भूमि पूजन व दीप प्रज्जवलित कर की. शिलान्यास के अवसर पर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, चितरंजन वर्मा, संजीव मुखर्जी, नीरू सिंह, विकास सिंह, आशुतोष राय, राजेश साव, अमरेंद्र पासवान, निसार अहमद, नित्यानंद सिन्हा, संध्या नंदी, सुशीला शर्मा, राजेश सिंह, प्रवीण सिंह, कुलवंत सिंह पन्नू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें