13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिमांड समाप्त, आरोपितों को जेल नवरूणा हत्याकांड

मुजफ्फरपुर : नवरूणा कांड में गिरफ्तार शाह आलम शब्बू समेत सभी छह आरोपितों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सीबीआई ने रविवार को कड़ी सुरक्षा में उन्हें विशेष कोर्ट में पेश किया. सुनवाई के बाद सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आठ दिनों की कड़ी पूछताछ में इन आरोपितों से […]

मुजफ्फरपुर : नवरूणा कांड में गिरफ्तार शाह आलम शब्बू समेत सभी छह आरोपितों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सीबीआई ने रविवार को कड़ी सुरक्षा में उन्हें विशेष कोर्ट में पेश किया.

सुनवाई के बाद सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आठ दिनों की कड़ी पूछताछ में इन आरोपितों से सीबीआई को अहम सुराग हाथ लगने की बात कही जा
रही है.
नवरूणा कांड की जांच कर रही सीबीआई 29 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाये गये जिप के पूर्व उपाध्यक्ष तीन कोठिया निवासी शाह आलम शब्बू, बेला रोड के विक्रांत कुमार शुक्ला उर्फ विक्कू शुक्ला, रेस्तरां मालिक अभय गुप्ता, सूतापट्टी शीतला गली के ब्रजेश सिंह, दुर्गास्थान रोड मोतीपुर के विमल अग्रवाल व अंडीगोला रघुवंश रोड के राकेश कुमार सिंह
रिमांड समाप्त आरोपितों…
को गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट ने सभी को चार मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. इसके बाद सीबीआई ने इन सभी आरोपितों को रिमांड पर लेने के लिए विशेष कोर्ट में अर्जी दिया. अर्जी को मंजूर करते हुए कोर्ट ने पहले तीन दिनों का रिमांड दिया. सीबीआई ने दूसरी बार अर्जी दी तो कोर्ट ने फिर तीन दिनों के लिए रिमांड पर ले जाने का आदेश दे दिया. शुक्रवार को तीसरी बार सीबीआई के अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दो दिनों का रिमांड मंजूर किया था. कुल आठ दिनों तक रिमांड पर रख कर पूछताछ करने के बाद सीबीआई रविवार को सभी छह आरोपितों को विशेष कोर्ट में पेश किया है.
जमानत पर भी फैसला सुना सकती है कोर्ट
गिरफ्तार विक्रांत शुक्ला उर्फ, विमल अग्रवाल और जमीन व्यवसायी ब्रजेश कुमार सिंह के अधिवक्ताओं ने विशेष कोर्ट में वेल पेटिशन फाइल कर दिया है. अगली तिथि को कोर्ट इन आरोपितों के वेल पेटिशन पर भी अपना फैसला सुना सकती है. शुक्रवार को विक्रांत शुक्ला के वकील ने वेल के लिए अर्जी दिया था. कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. वहीं विमल अग्रवाल के वकील ने उनके इलाज के लिए आवेदन दिया था.
समर्थक व परिजनों का कोर्ट परिसर में लगा जमावड़ा
विशेष सीबीआई कोर्ट में रविवार को नवरूणा कांड के अभियुक्तों के पहुंचने से पहले ही उनके समर्थक व परिजन पहुंच गये थे. दर्जनों की संख्या में जमे समर्थक व परिजन कोर्ट परिसर में ही आरोपितों से मुलाकात भी किया. इसमें एक आरोपित की मां व बहन भी उससे मिलने पहुंची थी. काफी आग्रह करने के बाद सीबीआई अधिकारी उन्हें मिलने की इजाजत दी.
चार्जशीट कर सकती है सीबीआई
18 मई को विशेष कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी. इस बीच सीबीआई विशेष कोर्ट में इन आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट पेश कर सकती है. सीबीआई अधिकारियों ने भी इन सभी आरोपितों के विरुद्ध पुख्ता सबूत होने का दावा कोर्ट से किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें