नयी दिल्ली : दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की रोमांचक अर्धशतकीय पारियों से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने शनिवार को यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखकर पांच विकेट की जीत से आईपीएल-11 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीदों को बरकरार रखा.
मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या देखने को मिला. दरअसल, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली 40 रन बनाकर क्रिज पर थे. इसी बीच वे बल्ला लेकर दिल्ली के विकेट कीपर ऋषभ पंत के सामने अचानक खड़े हो गये. इस दौरान दोनों खिलाडि़यों के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही थी. दोनों के बीच हल्की बातचीत भी हुई.
यहां आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ी दिल्ली से आते हैं और दोनों खिलाडियों के बीच किसी भी तरह की बहस नहीं हुई बल्कि विराट कोहली पंत से मजाक के मूड में थे. आप भी देखें वीडियो…
The two local boys having a fun chat out there.
What do you reckon the conversation is all about?#DDvRCB @imVkohli @RishabPant777 #VIVOIPL pic.twitter.com/i2X1Y3wvza
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2018