नयी दिल्ली : विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की रोमांचक अर्धशतकीय पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने दिल्ली डेयरडेविल्स को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने आईपीएल-11 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीदों को बरकरार रखा. शनिवार रात कोहली ने अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर 40 गेंद खेले और 70 रन बनाये, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं. डिविलियर्स की बात करें तो उन्होंने 37 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाये. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़े.
इस मैच में कोहली दिल्ली के अपने प्रशंसकों को पूरा आनंदित करने के मूड में नजर आ रहे थे. दर्शकों का भी उन्हें भरपूर साथ मिल रहा था. यहां तक कि बीच में उनका एक प्रशंसक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर पहुंच गया और उनके पैर पकड़ लिये. दरअसल, विराट का फैन खुद को रोक नहीं पाया और बीच मैदान में जा पहुंचा. वह पहले तो विराट के पैरों के आगे मैदान पर गिरा और फिर पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
आखिरकार सुरक्षाकर्मियों ने इस प्रशंसक को मैदान से बाहर निकाला, लेकिन विराट के साथ सेल्फी लेने में यह क्रेजी फैंन कामयाब रहा.