पटना : राजीव नगर में पुलिस ने नट गिरोह के छह अपराधियों को पकड़ लिया. इन लोगों के पास से एक पिस्तौल , सूमो विक्टा और चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पकड़े गये अपराधियों में राजा नट, सन्नी नट, अनिल नट, गोरख नट, डल्लू नट व सौरभ कुमार दास शामिल है. ये सभी सचिवालय थाने के चितकोहरा पुल के नीचे स्थित झोपड़पट्टी के रहने वाले है.
यह गिरोह लूट व चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. गिरोह के सदस्य सूमो विक्टा से निकलते है और लूटपाट या चोरी करने के बाद उसी गाड़ी से वापस लौट जाते है. राजीव नगर थानाध्यक्ष रोहन कुमार को गुप्त सूचना मिली इस सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी की और छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.