13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पोस्टमास्टर पर 10.47 लाख के गबन का आराेप

खलारी : खलारी पोस्टऑफिस के पूर्व पोस्टमास्टर बद्री राम पर उपभोक्ताओं के खाते से राशि गबन करने का आरोप है. मामले में खलारी शांतिनगर निवासी एक महिला प्रधान मधु सिंह ने अपने ग्राहकों के खातों की जांच करायी. इसमें करीब 10.47 लाख का घपला सामने आया है. मधु सिंह भारत सरकार अल्प बचत योजना के […]

खलारी : खलारी पोस्टऑफिस के पूर्व पोस्टमास्टर बद्री राम पर उपभोक्ताओं के खाते से राशि गबन करने का आरोप है. मामले में खलारी शांतिनगर निवासी एक महिला प्रधान मधु सिंह ने अपने ग्राहकों के खातों की जांच करायी. इसमें करीब 10.47 लाख का घपला सामने आया है. मधु सिंह भारत सरकार अल्प बचत योजना के अंतर्गत क्षेत्रीय बचत योजना की अनुज्ञप्तिधारी महिला प्रधान हैं. खलारी पोस्टऑफिस से पैसे गबन की बात सामने आने पर मधु सिंह के प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ग्राहकों के खाते की जांच कराने खलारी पोस्ट ऑफिस पहुंचे. जांच के दौरान बीस खातों में जमा करीब 10.50 लाख रुपये कंप्यूटर में दर्ज नहीं पाया गया.

पुष्पेंद्र ने बताया कि अधिकतर खाते आवर्ती जमा के हैं. पोस्टमास्टर उनसे पैसे लेकर हमेशा की तरह खाता में मुहर लगा देते और अपना हस्ताक्षर कर देते थे. महिला प्रधान व उनके ग्राहक खाता में इंट्री देख संतुष्ट थे. किसी ने सोचा भी नहीं कि ऐसा भी हो सकता है. महिला प्रधान मधु सिंह के माध्यम से चलाये जा रहे जिन आवर्ती खातों में घपला किया है. उसमें रामप्रवेश राम, गणेश सिंह, मधु सिंह, विष्णु शंकर मिश्रा, अनुराग सिन्हा, मनीषा सिन्हा, गोविंद प्रसाद, रूबी देवी, रितेश कुमार सिंह, रामाशंकर अग्रवाल, रागिनी कुमारी, सीमा सिंह, विशाल तिवारी, नीतू सिंह, ज्वाला प्रसाद सिंह, ज्योति देवी, मधु तिवारी, कार्तिक गहलौत, श्यामल कुमारी कर, विनोद तिवारी के खाते शामिल हैं.

इसके अलावा कई नये खाते खोलने के लिए भी पोस्टमास्टर ने पैसे ले लिये थे, लेकिन खाता खोलने से पहले ही पोस्टमास्टर लापता हो गये. ज्ञात हो कि 18 अप्रैल की शाम से पूर्व पोस्टमास्टर बद्री राम अचानक लापता हैं. बिना अवकाश लिये और बिना विभाग को सूचना के कहीं चले जाने के कारण करीब एक सप्ताह खलारी पोस्टऑफिस बंद रहा. बाद में डाक विभाग की ओर से नया पोस्टमास्टर को पदस्थापित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें