11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्डियोलॉजी में स्लाइन से मरीजों को हो रहा इंफेक्शन

कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष ने रिम्स निदेशक से की शिकायत रांची : रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग में नॉर्मल स्लाइन (एनएस) से मरीजों को इंफेक्शन (संक्रमण) हो रहा है. कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत नारायण ने इस बात की शिकायत रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव से की है. उन्होंने कहा है कि एनएस से मरीजों को संक्रमण […]

कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष ने रिम्स निदेशक से की शिकायत

रांची : रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग में नॉर्मल स्लाइन (एनएस) से मरीजों को इंफेक्शन (संक्रमण) हो रहा है. कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत नारायण ने इस बात की शिकायत रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव से की है. उन्होंने कहा है कि एनएस से मरीजों को संक्रमण हो रहा है, इसलिए तत्काल उस बैच के स्लाइन को हटाया जाये. शिकायत के बाद शनिवार को मेडिकल ऑफिसर (स्टोर) डॉ रघुनाथ ने कार्डियोलॉजी विंग में स्लाइन से संक्रमण की जानकारी लेने के लिए दो कर्मचारियों को भेजा. नर्स से पूछताछ की गयी. नर्स ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. हालांकि, प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर उस बैच के एनएस को हटाने का आदेश दिया है.
जांच कराने का दिया है निर्देश
इसके साथ ही रिम्स निदेशक ने डॉ रघुनाथ काे निर्देश दिया है कि संक्रमण की शिकायत वाले बैच के कुछ स्लाइन की जांच करायें. साथ ही कहा कि औषधि निदेशालय को पत्र भेज कर सभी स्लाइन को जब्त कर जांच करने के लिए अाग्रह किया जायेगा. वहीं कार्डियाेलॉजी विभाग से मौखिक की बजाय लिखित पत्र देने के लिए कहा जायेगा, जिससे कंपनी पर कार्रवाई की जा सके. गौरतलब है कि कार्डियोलॉजी विभाग ने इससे पूर्व भी स्लाइन से इंफेक्शन की शिकायत की थी. इधर, स्लाइन से मरीजों के इंफेक्शन की शिकायत अन्य विभागों के डॉक्टरों ने नहीं की है.
एल-वन की जगह एल-टू से मंगाया जा सकता है स्लाइन
जानकारी के मुताबिक शिकायत मिलने के बाद रिम्स प्रबंधन एल-वन की बजाय एल-टू से स्लाइन मंगवा सकता है. कीमत में ज्यादा परिवर्तन नहीं होने व मरीज हित में यह निर्णय लिया जा सकता है. हालांकि जांच की रिपोर्ट के बाद ही यह फैसला लिया जायेगा.
कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष ने एनएस स्लाइन से मरीजों में इंफेक्शन की शिकायत की है. स्लाइन की जांच करायी जायेगी. आवश्यकता पड़ने पर स्लाइन सप्लाई करने वाली दूसरी एजेंसी (एल-टू) से दवा मंगायी जायेगी.
डॉ आरके श्रीवास्तव,निदेशक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें