नयी दिल्ली :दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की रोमांचक अर्धशतकीय पारियों से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने आज यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखकर पांच विकेट की जीत से आईपीएल-11 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीदों को बरकरार रखा.
कोहली ने अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला मैदान पर 40 गेंदों पर 70 रन बनाये जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं. डिविलियर्स ने 37 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाये. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 118 रन जोड़े. बेंगलूर ने 19 ओवर में पांच विकेट पर पांच विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की.
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चार विकेट पर 181 रन बनाये थे. उसकी तरफ से ऋषभ पंत (34 गेंदों पर 61 रन) और कप्तान श्रेयस अय्यर (35 गेंदों पर 32 रन) ने तीसरे विकेट के लिये 62 गेंदों पर 93 रन जोड़कर अपनी टीम को शुरूआती झटकों से उबारा. सत्रह वर्षीय अभिषेक ने 19 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन बनाये और विजय शंकर (19 गेंदों पर नाबाद 20 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 61 रन की अटूट साझेदारी की.
दिल्ली प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है. उसकी यह 12 मैचों में नौंवी हार है। बेंगलूर ने 11वें मैच में चौथी जीत दर्ज की. उसके अब आठ अंक हो गये हैं और अगर-मगर के जरिये उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बनी हुई है. बेंगलूर की दिल्ली पर 2016 से लेकर यह लगातार पांचवीं जीत है. दिल्ली की तरह बेंगलूर के भी दोनों सलामी बल्लेबाज तीसरे ओवर तक पवेलियन में विराजमान थे.
नेपाल के पहले आईपीएल क्रिकेटर बने लेग स्पिनर संदीप लेमिचाने ने दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी की शुरूआत की और अपनी विविधता भरी गेंदबाजी से काफी प्रभाव छोड़ा. उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर पार्थिव पटेल (छह) के रूप में अपना पहला टी20 विकेट भी लिया. इससे पहले ट्रेंट बोल्ट ने मोईन अली (एक) को आउट किया था. कोहली दिल्ली के अपने प्रशंसकों को पूरा आनंदित करने के मूड में आये थे। दर्शकों का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा था.
यहां तक कि बीच में उनका एक प्रशंसक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर उनका आशीर्वाद लेने भी पहुंच गया था. आईपीएल में पदार्पण कर रहे जूनियर डाला का स्वागत उन्होंने दो चौकों और छक्के से किया और फिर बोल्ट पर भी लंबा शाट खेला. डिविलियर्स अपने सदाबहार अंदाज में खेल रहे थे जिससे खचाखच भरे फिरोजशाह कोटला में दर्शकों को दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की रोमांचक बल्लेबाजी देखने को मिल रही थी. कोहली तो 26 गेंदों पर ही पचासा पूरा कर गये थे.
इसके बाद भी उन्होंने आकर्षक बल्लेबाजी जारी रखी. डिविलियर्स ने हर्षल पटेल पर लांग आन पर छक्का जड़कर 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसी गेंदबाज के पिछले ओवर में विकेटकीपर के सिर के ऊपर से लगाया गया उनका चौका और लेमिचाने पर हवा में लहराते छक्के को दर्शकों ने कलरव ध्वनि के साथ सराहा. अमित मिश्रा ने आखिर में कोहली को विकेट के पीछे कैच कराकर साझेदारी तोड़ी. बोल्ट ने मनदीप सिंह (13) को बोल्ड करके अपना दूसरा विकेट लिया.
सरफराज खान (11) आउट होने वाले अगले बल्लेबाज थे. डिविलियर्स टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. उन्होंने बोल्ट पर दो छक्के जड़े जिनमें विजयी छक्का भी शामिल है. इससे पहले डेयरडेविल्स ने पहले तीन ओवर में ही दोनों सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (दो) और जैसन राय (12) के विकेट गंवा दिये. इन दोनों को गेंदबाजी का आगाज करने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (28 रन देकर दो विकेट) ने पवेलियन की राह दिखायी. पंत ने पहले परिस्थितियों को परखा और फिर सनराइजर्स हैदराबाद के खेली गयी अपनी रिकार्ड शतकीय पारी को ही आगे बढ़ाया. दिल्ली ने पावरप्ले तक दो विकेट पर 44 रन बनाये थे.
इसके बाद पंत ने समय की नजाकत को भांपते हुए मोहम्मद सिराज पर मिडविकेट और लांग आफ पर दो दर्शनीय छक्के लगाये. पंत पूरे प्रवाह में थे जबकि अय्यर पर रन बनाने का दबाव था। कोहली ने पंत के तेवरों को देखकर मोईन और चहल को दोनों छोर से गेंद सौंप दी. पंत ने दोनों को अपने अंदाज में सबक सिखाकर 27 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन मोईन की एक गेंद पर खेला गया उनका स्लॉग शाट डिविलियर्स ने लंबी दौड़ लगाकर उसे कैच में बदल दिया. डिविलियर्स ने इससे पहले अय्यर का कैच छोड़ा था जब वह 20 रन पर खेल रहे थे.
वह इसके बाद भी अपेक्षित तेजी से नहीं खेल पाये और जब पंत के आउट होने के बाद उनकी जिम्मेदारी बढ़ गयी थी तब वह पवेलियन लौटे. अभिषेक ने हालांकि डेथ ओवरों में पंत की कमी नहीं खलने दी। अंडर-19 विश्व कप के सितारे अभिषेक ने अनुभवी टिम साउथी के एक ओवर में दो छक्कों की मदद से 22 रन बटोरे लेकिन सिराज पर अपर कट से लगाया गया उनका छक्का इसका सबूत था कि वह तकनीकी तौर पर भी कुशल बल्लेबाज हैं.
टीमें इस प्रकार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : पार्थिव पटेल (विकेट कीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, मोईन अली, सरफराज खान, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.
दिल्ली डेयरडेविल्स : पृथ्वी शॉ, जेसन रॉय, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), विजय शंकर, हर्षल पटेल, अभिषेक शर्मा, अमित मिश्रा, संदीप लेमिचाने, जूनियर दला और ट्रेंट बोल्ट.