रविकांत साहू
सिमडेगा: सिमडेगा पुलिस को शनिवार अहले सुबह 4:30 बजे बड़ी सफलता मिली एसपी संजीव कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पहले सुबह ठेठई टांगर थाना क्षेत्र के सिहर जोड़ पहाड़ के ऊपर पीएलएफआई के एरिया कमांडर विजय डांग सहित अन्य नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
गुप्त सूचना के आधार पर एसपी संजीव कुमार सिंह के आदेश पर एक टीम बनाकर बड़ी संख्या में पुलिस बल ने पहाड़ी को घेर कर छापेमारी की छापेमारी के दौरान पुलिस के आने की सूचना मिलते ही उग्रवादियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी गोलीबारी का जवाब दिया. दोनों और से चली मुठभेड़ में एक पीएलएफआई उग्रवादी लूथर डांग घटनास्थल पर ही मारा गया.
घटना में दो उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये एक उग्रवादी के बांह में गोली लगी है वह एक के सिर में चोट लगी है. पुलिस ने घटनास्थल से एक कार्बाइन दो राइफल सहित पांच हथियार बरामद किया. पुलिस ने नक्सलियों के पास से कई अन्य दस्तावेज और सामान भी बरामद किये हैं. मुठभेड़ में घायल दोनों नक्सली को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
एसपी संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि केरिया बाजार के निकट स्थिति सीहरजोर पहाड़ के ऊपर विजय डांग अपने दोस्त के साथ छुपा हुआ है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना के आधार पर छापामारी की गयी. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में विजय डांग भी शामिल था जो भागने में सफल हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.