Advertisement
धारदार हथियार के बल पर बारातियों से लूटपाट, चार घायल
बारात कटिहार के बाबलाकोना से मालदा के कालाचांद गांव जा रही थी मालदा. एक बाराती गाड़ी को रोक कर लूटपाट करने की घटना सामने आयी है. गुरुवार रात यह घटना भुतनी थाने के कासिमटोला गांव में घटी. लुटेरों का मुकाबला करते समय बाराती पक्ष के चार लोग धारदार हथियारों के वार से घायल हो गये. […]
बारात कटिहार के बाबलाकोना से मालदा के कालाचांद गांव जा रही थी
मालदा. एक बाराती गाड़ी को रोक कर लूटपाट करने की घटना सामने आयी है. गुरुवार रात यह घटना भुतनी थाने के कासिमटोला गांव में घटी. लुटेरों का मुकाबला करते समय बाराती पक्ष के चार लोग धारदार हथियारों के वार से घायल हो गये. बाद में खबर पाकर लड़की पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे. रात में ही घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज पहुंचा गया. आरोप है कि लुटेरों ने बाराती गाड़ी में सवार महिला-पुरुष और बच्चों से गहने व कीमती सामान छिन लिये. जानकारी पाकर रात में ही भुतनी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल पुलिस किसी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिहार के कटिहार जिले के बाबलाबोना से करीब 40 बारातियों को लेकर एक गाड़ी भुतनी थाने के कालाचांद टोला गांव जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में कासिमटोला इलाके में 10 से 15 हथियारबंद बदमाशों ने गाड़ी को रोक लिया. लुटेरों ने बारातियों को गाड़ी से खींचकर नीचे उतारा और उनसे गहने, नगद रुपये, मोबाइल व अन्य कीमती सामान लूट लिये. लुटेरों का विरोध करने पर चार लोगों को धारदार हथियार से घायल कर दिया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायलों में से मोइनुल हक (40) और अनीसुर रहमान (55) की स्थिति चिंताजनक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement