Advertisement
पटना : क्षेत्रीय अनुसंधान इंस्टीट्यूट बनेगा होमियोपैथी इकाई
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल परिसर में संचालित केंद्रीय होमियोपैथी अनुसंधान परिषद नयी दिल्ली की चिकित्सा सत्यापन इकाई होमियोपैथी को क्षेत्रीय अनुसंधान इंस्टीट्यूट के तौर पर विकसित किया जायेगा. संस्थान की पैथोलॉजी लैब को भी अपग्रेड किया जायेगा. शुक्रवार को यह बात केंद्रीय होमियोपैथी अनुसंधान परिषद नयी दिल्ली से आये महानिदेशक (डीजी) […]
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल परिसर में संचालित केंद्रीय होमियोपैथी अनुसंधान परिषद नयी दिल्ली की चिकित्सा सत्यापन इकाई होमियोपैथी को क्षेत्रीय अनुसंधान इंस्टीट्यूट के तौर पर विकसित किया जायेगा. संस्थान की पैथोलॉजी लैब को भी अपग्रेड किया जायेगा.
शुक्रवार को यह बात केंद्रीय होमियोपैथी अनुसंधान परिषद नयी दिल्ली से आये महानिदेशक (डीजी) डॉ राजकुमार मनचंदा ने कही.
महानिदेशक ने बताया कि भारत सरकार की योजना है कि इंस्टीट्यूट को अनुसंधान के लिए विकसित करें. इससे सूबे के होमियोपैथ की सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेज अनुसंधान की जानकारी लोगों को मिल सकेगी. महानिदेशक ने बताया कि संस्थान में चर्म रोग, महिला व बच्चों की बीमारी के साथ-साथ गठिया के उपचार की व्यवस्था है.
संस्थान को अपग्रेड करने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गयी है ताकि संस्थान का विकास हो सके. महानिदेशक ने बताया कि राज्य सरकार से संस्थान को जमीन मुहैया कराने के लिए लिखा जायेगा ताकि इंस्टीट्यूट को और विकसित किया जाये. इससे पहले महानिदेशक ने संस्थान के चिकित्सकों व कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में सत्यापन इकाई होमियोपैथी के प्रभारी डॉ कुमार केशव अविनाश, डॉ विभा कुमारी व डॉ दुर्गा माधवा साहू के साथ संस्थान के कर्मी भी थे. इस दरम्यान संस्थान का निरीक्षण भी डीजी ने किया.
मरीजों का दो रुपये में होगा पंजीयन
महानिदेशक ने बताया कि संस्थान में उपचार कराने आये मरीजों का पंजीयन शुल्क बीस रुपये था, जिसे घटा कर अब दो रुपये कर दिया गया है. इसी प्रकार से पैथोलॉजी जांच में अब मरीजों को किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जायेगा. इस तरह का निर्देश दिया गया है. संस्थान की क्षमता को विकसित करने के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी.
इसके लिए भी प्रभारी को आदेश दिया गया कि वे लिस्ट बना कर विभाग को भेजें. संसाधन मुहैया कराया जायेगा. महानिदेशक ने बताया कि संस्थान द्वारा गांव के लोगों व महादलित बस्ती के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया हो, इसके लिए चलंत यूनिट लेकर खुसरूपुर प्रखंड की दो पंचायतों हरदास बिगहा के जगमाल बिगहा व रोहन टोला में सप्ताह में चार दिनों तक शिविर लगा कर उपचार किया जाता है. सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को चलंत यूनिट दोनों पंचायतों में जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement