सरायकेला : जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलखो शुक्रवार को गम्हरिया प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में विद्यालयों में मिली अनियमितता को देख डीएसई ने फटकार लगाते हुए आठ शिक्षकों को शो कॉज जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. वहीं विद्यालय से गायब 12 शिक्षकों का अगले आदेश तक वेतन बंद करने का निर्देश जारी किया है. डीएसई सुश्री खलखो ने बताया कि वे जब निरीक्षण के लिए प्रावि कॉलोनी आदित्यपुर-1 पहुंचीं तो देखा कि संयोजिका के साथ बच्चे कैरम खेल रहे हैं, वहीं शिक्षिका सुमन कुमारी अनुपस्थित थी, जबकि अन्य शिक्षक भी छुट्टी पर थे.
डीएसई ने शिक्षिका पर कार्रवाई करते हुए अगले आदेश तक वेतन बंद करने का निर्देश जारी किया है. डीएसई उमवि सीतारामपुर पहुंचीं तो देखा कि शिक्षक हरेराम झा व शुभेन्दु महतो सहित अन्य शिक्षक बरामदे पर अखबार पढ़ रहे थे, वहीं धनंजय चौधरी, बुद्धेश्वर महतो व बेबी हेम्ब्रम कार्यालय में गप्पे लड़ा रहे थे. विद्यालय में नियमित साफ सफाई नहीं होती है. शिक्षक पाठ टीका नहीं लिखते हैं इसमें कार्रवाई करते हुए सभी शिक्षकों का अगले आदेश तक वेतन बंद किया गया है. मवि कुलुपटांगा में एसएमसी को पैसा देने के बावजूद विद्यालय का रंग रोगन नहीं किया गया है. विद्यालय का शौचालय सफाई के अभाव में उपयोगहीन मिला. विद्यालय में 313 में केवल 161 बच्चे उपस्थित मिले. कम उपस्थिति व अनियमितता को लेकर सभी शिक्षकों का वेतन बंद किया गया. राम विद्यालय दिंदली में 323 नामांकित बच्चों में केवल 63 बच्चे उपस्थित मिले. शिक्षिका सुमित्रा कुमारी बगैर सूचना के गायब थीं. साफ सफाई का अभाव व अन्य अनियमितताओं को लेकर विद्यालय के छह शिक्षकों को शो कॉज जारी किया गया, जबकि सुमित्रा कुमारी का वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया. अधिसूचित क्षेत्र के प्रावि आदित्यपुर-1 में कम उपस्थिति व अनियमितता को लेकर शिक्षकों को शो कॉज जारी किया गया, जबकि उमवि रोड नंबर पांच की स्थिति संतोषजनक मिली.