14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने नाबालिग को सीडब्ल्यूसी को सौंपा

2017 में काम दिलाने के नाम पर गांव के दो युवक नाबालिग को दिल्ली ले गये थे साहिबगंज : दिल्ली पुलिस टीम शुक्रवार की देर शाम 12 वर्षीय पहाड़िया युवती को लेकर साहिबगंज पहुंची और उसे सीडब्ल्यूसी को सौंपा. फिलहाल युवती को चाइल्ड लाइन में रखा गया है. संबंध में चाइल्ड लाइन को-ऑर्डिनेटर रूबी कुमारी […]

2017 में काम दिलाने के नाम पर गांव के दो युवक नाबालिग को दिल्ली ले गये थे

साहिबगंज : दिल्ली पुलिस टीम शुक्रवार की देर शाम 12 वर्षीय पहाड़िया युवती को लेकर साहिबगंज पहुंची और उसे सीडब्ल्यूसी को सौंपा. फिलहाल युवती को चाइल्ड लाइन में रखा गया है. संबंध में चाइल्ड लाइन को-ऑर्डिनेटर रूबी कुमारी ने बताया कि नाबालिग लड़की तालझारी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. 2017 में काम दिलाने के नाम पर गांव के दो युवक उसे दिल्ली ले गया. जहां एक मकान मालिक के यहां छोड़ कर चला गया. मकान मालिक उसके साथ मारपीट करता था.
पैसा भी नहीं देता था. केवल खाना देता था और घर में झाडू, बर्तन व कपड़े धुलवाता था. दो माह बाद वह भाग गयी और भटक कर दिल्ली पुलिस के पास पहुंच गयी. क्रम में वह साहिबगंज पहुंचा दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें