7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग के लाखों रुपये की बिजली बिल बकाया

जामताड़ा : जिले के अधिकांश सरकारी संस्थानों के पास कई वर्षों से बिजली विभाग के लाखों रुपये की बिजली बिल बकाया है. परंतु इन विभागों के द्वारा बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिस कारण बिजली विभाग को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान प्रति वर्ष हो रहा है. वर्तमान में […]

जामताड़ा : जिले के अधिकांश सरकारी संस्थानों के पास कई वर्षों से बिजली विभाग के लाखों रुपये की बिजली बिल बकाया है. परंतु इन विभागों के द्वारा बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिस कारण बिजली विभाग को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान प्रति वर्ष हो रहा है. वर्तमान में अधिकांश बिजली बिल बकाया स्वास्थ्य एवं पीएचइडी विभाग के पास है. जानकारी के अनुसार इन विभागों को कई बार बिजली विभाग की तरफ से नोटिस भी किया गया है. लेकिन अभी तक बकाया बिल का भुगतान करने के दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है.

कहते हैं पदाधिकारी
कई बार इन विभाग को सूचना दी गयी है. परंतु अभी तक इन विभाग के द्वारा बकाया बिल का भुगतान नहीं किया गया है. साथ ही कई बार जिलास्तरीय बैठक में इस बात को रखा गया है. मगर कोई पहल नहीं हुई है.
– अनूप कुमार बिहारी, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग
किस विभाग के पास कितना बकाया
अजय नदी के पीएचइडी पर 2016 से 59 लाख 54 हजार रुपये बिजली विभाग का पीएचइडी के पास बकाया है.
सदर अस्पताल जामताड़ा एवं सिविल सर्जन ऑफिस में 2014 से अभी तक 41 लाख 30 हजार रुपये बिल बकाया
पुलिस पीकेट देवलबाड़ी में एक लाख 29 हजार रुपये
एसडीओ कोर्ट परिसर में 1 लाख 25 हजार
करमाटांड़ थाना में 1 लाख 31 हजार 936 रुपये
जामताड़ा रेलवे साइडिंग के पास 2 लाख 16 हजार 166 रुपये
वन प्रमंडल जामताड़ा के पास 2 लाख 16 हजार 166 रुपये
कोर्ट हाजत के पास 3 लाख 12 हजार
नगर पंचायत जामताड़ा के पास 14 लाख 63 हजार 994 रुपये
आइआरबी झिलुवा के पास 3 लाख 92 हजार 518 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें