Advertisement
रांची : बाबूलाल भाजपा में जाना चाहते थे, काहे नहीं गये : गणेश गंझू
रांची : झाविमो से भाजपा में शामिल होने वाले छह विधायकों पर चल रहे दलबदल मामले में शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष के न्यायाधिकरण में विधायक गणेश गंझू की गवाही हुई़ वादी पक्ष (बाबूलाल-प्रदीप यादव) की ओर से अधिवक्ता आरएन सहाय ने क्राॅस एक्जामिन किया़ श्री गंझू ने कहा कि झाविमो से भागने या हटने की […]
रांची : झाविमो से भाजपा में शामिल होने वाले छह विधायकों पर चल रहे दलबदल मामले में शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष के न्यायाधिकरण में विधायक गणेश गंझू की गवाही हुई़
वादी पक्ष (बाबूलाल-प्रदीप यादव) की ओर से अधिवक्ता आरएन सहाय ने क्राॅस एक्जामिन किया़ श्री गंझू ने कहा कि झाविमो से भागने या हटने की बात नहीं है़ पार्टी का विलय हुआ है़ दो तिहाई से अधिक विधायक का विलय हुआ है़ बाबूलाल मरांडी भी भाजपा में जाना चाहते थे़
प्रदीप यादव तो आगे-आगे थे़ काहे नहीं गये. बता नहीं सकते है़ं शायद बात नहीं बनी़ श्री गंझू ने कहा कि अभी दो विधायक हैं, उनके बारे में भी राज्यसभा में क्या-क्या सुन रहे है़ं इसके बाद वादी पक्ष के अधिवक्ता की आेर से प्रश्नों की बौछार हुई़ पूछा कि बाबूलाल मरांडी जब भाजपा में जाना चाहते थे, तो फिर 9 फरवरी को दलादली में हुई बैठक में हिस्सा लेने क्यों नहीं पहुंचे़
इस पर विधायक ने कहा कि उनको भी आना था. किसी कारण से नहीं पहुंच पाये़ अधिवक्ता ने पूछा कि बैठक किसने बुलायी थी, जिसमें विलय का फैसला हुआ़ विधायक ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने़ इसके बाद अधिवक्ता ने प्रमाण मांगा. दलबदल के दूसरे आरोपी विधायक अमर बाउरी की भी गवाही होनी थी, लेकिन वह आ नहीं सके़ उनके अधिवक्ता ने श्री बाउरी की तबीयत खराब होने का हवाला दिया़ स्पीकर ने डॉक्टर का सर्टिफिकेट दिखाते हुए वकील से पूछा : इससे आप संतुष्ट है़ं अभी आप नौजवान अधिवक्ता है़ं
कैरियर लंबा है़ रेत की ढेर पर नींव नहीं बनती है़ स्पीकर ने कहा कि 18 मई को अगली सुनवाई होगी़ उस दिन उपस्थिति सुनिश्चित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement