सदर : दोनार-सोनकी पथ में धोईघाट चौक के पास शुक्रवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन एवं कार के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. साथ ही उस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. मृतक मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना स्थित गोरियारी निवासी प्रेमलाल दास के 24 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार बताया गया है. वहीं इस घटना में बहेड़ी थाना के त्रिमुहानी निवासी वीरेंद्र यादव के पुत्र विश्वमोहन यादव, बिरौल थाना के कुढ़नी गांव के रामकुमार यादव के पुत्र मनोरंजन कुमार एवं सदर थाना के गांधीनगर कटरहिया निवासी राजकुमार मंडल के पुत्र शंकर कुमार जख्मी हो गये.
इसमें शंकर की स्थिति नाजुक रहने पर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. शेष इन दोनों का डीएमसीएच के चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है.
सभी कार (डीएल 3 सीए जेड-4339) से सोनकी की ओर से दरभंगा आ रहे थे. इसी बीच धोईघाट चौक के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी. इसके कार सौ फीट आगे गलत लेन पर चली गयी एवं अज्ञात वाहन के चालक अपनी गाड़ी लेकर भाग निकला. अहले सुबह होने को लेकर सड़क सूी पड़ी थी. टक्कर मार भागते गाड़ी को कोई देख नहीं सका. सुबह जब गांव वाले निकलने लगे तो इस पर नजर पड़ी. इसकी सूचना सदर थाना को दी. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष उमेश चंद्र तिवारी पुलिस पदाधिकारी के साथ सुरक्षा बल के जवानों को भेजा. पुलिस ने सभी जख्मियों को इलाज के लिये डीएमसीएच ले गयी, जहां डाक्टरों ने सुधांशु को मृत घोषित कर दिया. वहीं शंकर की गंभीर अवस्था को देख पीएमसीएच भेज दिया.
इधर, पुलिस ने मृतक एवं घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दी.जानकारी मिलते ही परिजन डीएमसीएच पहुंच गये. पुलिस ने मृतक की लाश को अंत्यपरीक्षण कराने की कार्रवाई शरू कर दी. थानाध्यक्ष उमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि अज्ञात वाहन की खोजबीन शरू कर दी गयी है.