मझिआंव : मझिआंव प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ने करमडीह पंचायत के मुखिया साबीर अंसारी व पंचायत सचिव प्रदीप कुमार के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है़ दोनों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के मस्टर रॉल में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है़ दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पीएम आवास निर्माण में मस्टर रॉल में कई ऐसे लोगों के नाम हैं, जिन्होंने कभी भी काम नहीं किया है.
मझिआंव थाना में कांड संख्या 60/2018, दिनांक 09, 05, 2018 के तहत मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी गयी है. इधर इस संबंध में मुखिया साबीर अंसारी ने राज्यपाल को भेजे पत्र में कहा है कि वे पिछड़ी जाति के है़ं इस वजह से गांव के कुछ ऊंची जाति के लोग उन्हें मुखिया के पद पर देखना नहीं चाहते है़ं ऊंची जाति के लोगों के बहकावे में आकर बीडीओ ने जांच किये बगैर उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायी है़ जबकि नियमानुसार मस्टर रॉल भरने का सारा काम रोजगार सेवक व बीपीओ का होता है़ इसलिए इसके लिए वे जिम्मेवार नहीं है़ उन्होंने राज्यपाल से इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है़