रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर गयघट गांव के समीप शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के ही रघुनाथ दास के सात वर्षीय पुत्र रामप्रीत कुमार के रूप में की गयी है. दुर्घटना के फौरन बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
रून्नीसैदपुर में वाहन से कुचलकर बच्चे की मौत
रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर गयघट गांव के समीप शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के ही रघुनाथ दास के सात वर्षीय पुत्र रामप्रीत कुमार के रूप में की गयी है. दुर्घटना के फौरन बाद चालक गाड़ी लेकर […]
बालक की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने आधा घंटा तक जाम किया. सूचना मिलने पर सीओ राणा कुलवीर बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष मुरारी प्रसाद, सअनि अखिलेश सिंह, सरपंच प्रतिनिधि रूपक कुमार, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रंजीत कुमार मौके पर पहुंचकर उग्र ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
परिजन के इनकार के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को परिजन को सौंप दिया. बीडीओ सरोज कुमार बैठा ने बताया कि मृतक के परिजन को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement