भागलपुर : स्टेशन से इंजीनियरिंग कॉलेज तक का करीब सात किलोमीटर मार्ग का टेंडर शुक्रवार को एनएच विभाग ने जारी कर दिया. टेंडर प्रकिया पूरी होने के बाद इसका निर्माण तीन माह के अंदर कर लिया जायेगा. इस मार्ग का टेंडर पांच बार पूर्व में निकल चुका है. छठी बार निकले इस टेंडर में निर्माण लागत भी बढ़ गया है. पूर्व में इसका निर्माण 2.73 करोड़ से किया जाना था जो बढ़ कर 3.11 करोड़ हो गया है. वहीं खुटाहा सर्विस रोड़ का भी टेंडर निकाल दिया गया.
इस मार्ग को निर्माण 74.5 लाख रुपये में किया जायेगा. संवेदकों के लिए कागजात डाउनलोड करने की तिथि 14 से 18 मई तक रखा गया है. टेंडर को 19 मई तक वेबसाइट पर अपलोड़ किया जा सकेगा. इसके बाद टेक्निकल बीट 21 मई को खोला जायेगा. इसमें सफल संवेदक का इसी दिन फाइनिशियल बीट खोला जायेगा. जिसके नाम से बीट खुलेगा उसी को काम दिया जायेगा. जेल रोड का निर्माण तीन माह में तो खुटाहा मार्ग का निर्माण 45 दिनों में किया जायेगा. समय सीमा वर्क आर्डर मिलने के बाद आरंभ होगा.