13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनाडाई सिख मंत्री से एयरपोर्ट पर पगड़ी उतारने को कहा, मामला गरमाया तो अमेरिका ने मांगी माफी

टोरंटो : कनाडा के एक सिख मंत्री को मेटल डिटेक्टर से बिना किसी दिक्कत के गुजरने के बावजूद डेट्रॉयट हवाईअड्डे पर सुरक्षा जांच के लिए पगड़ी उतारने को कहा गया, लेकिन मामले के तूल पकड़ने के बाद अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों ने इस पर माफी मांगी. कनाडा के नवोन्मेष , विज्ञान तथा आर्थिक विकास मंत्री […]

टोरंटो : कनाडा के एक सिख मंत्री को मेटल डिटेक्टर से बिना किसी दिक्कत के गुजरने के बावजूद डेट्रॉयट हवाईअड्डे पर सुरक्षा जांच के लिए पगड़ी उतारने को कहा गया, लेकिन मामले के तूल पकड़ने के बाद अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों ने इस पर माफी मांगी.

कनाडा के नवोन्मेष , विज्ञान तथा आर्थिक विकास मंत्री नवदीप बैंस ने फ्रांसीसी भाषा के एक समाचार पत्र ‘ला प्रेस’ को एक साक्षात्कार में इस घटना की जानकारी दी. घटना अप्रैल 2017 उस समय की है जब नवदीप बैंस मिशिगन के नेताओं के साथ बैठक कर टोरंटो लौट रहे थे.

नवदीप ने बताया कि डेट्रॉयट मेट्रो एयरपोर्ट पर जांच मशीन में कोई समस्या थी जिसके कारण उन्हें गेट से वापस बुलाया गया, सुरक्षा जांच तक वापस ले जाया गया और वहां उन्हें पगड़ी उतारने के लिए कहा गया. उन्होंने बताया कि जब जांच अधिकारियों को पता चला कि वह कौन हैं तो उन्हें बिना पगड़ी उतारे जाने दिया गया. मंत्री ने इसकी शिकायत कनाडा के विदेश मंत्री से की और उन्होंने इसकी शिकायत अमेरिकी अधिकारियों से की.

नवदीप ने बताया कि अमेरिकी अधिकारियों ने खेद जताया और माफी मांगी जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. अमेरिका ने वर्ष 2007 में अपनी यात्रा नीति में बदलाव किया था जिसके बाद से सिख सुरक्षा जांच के दौरान पगड़ी पहने रह सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें