सरायकेला : जिला समाहरणालय के पुलिस कार्यालय में गुरुवार को एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सभी थाना प्रभारियों संग क्राइम मीटिंग की. इस दौरान थानावार आपराधिक मामलों की समीक्षा करते हुए एसपी ने अपराधियों पर सीसीए लगाने के लिए कुख्यात अपराधियों की सूची भेजने, पुलिस-पब्लिक संबंध को और बेहतर बनाने, जमानत पर छूटे अपराधियों पर पैनी नजर रखने समेत अन्य कई निर्देश दिये. क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ अविनाश कुमार, डीएसपी दीपक कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा के अलावा सभा थानों के प्रभारी उपस्थित थे. लगातार चलायें वाहन जांच अभियान:
क्राइम मीटिंग में एसपी ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. वहीं नियमों की अनदेखी करने वालों को किसी तरह की रियायत नहीं देने की बात कही. इसके अलावा सभी थान पुलिस से 24 घंटे गश्ती करने की बात कही. लंबित मामलों का करें उद्भेदन: क्राइम मीटिंग में एसपी ने पुराने व लंबित पड़े मामलों के निष्पादन में तेजी लाने की बात कही. कहा कि विभिन्न मामलों में फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी करें. एसपी ने हिदायत देते हुए कहा कि महिलाओं व बच्चों से जुड़े जो भी मामले आते हैं, उसे गंभीरता से लें.