17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई इलाका में साधारण चापाकल पानी देना बंद कर दिया

मधुबनी : जिला में पानी का स्तर लगातार नीचे होने के कारण कई इलाका में साधारण चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. गरमी के दस्तक देते ही जल स्तर में सामान्य से दो से चार फुट तक नीचे चला गया है. सबसे खराब स्थित झंझारपुर, मधेपुर, लौकहा का झहुरी सहित अन्य सीमावर्ती इलाका है. […]

मधुबनी : जिला में पानी का स्तर लगातार नीचे होने के कारण कई इलाका में साधारण चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. गरमी के दस्तक देते ही जल स्तर में सामान्य से दो से चार फुट तक नीचे चला गया है. सबसे खराब स्थित झंझारपुर, मधेपुर, लौकहा का झहुरी सहित अन्य सीमावर्ती इलाका है. इन इलाकों में लगातार जल स्तर नीचे जा रहा है.

हांफने लगे चापाकल
मुख्यालय सहित जिले भर में सामान्य चापाकल पानी देने में हांफ रहा है. जिला में इंडिया मार्क 2,3, सिंगुर व साधारण चापाकल की संख्या 50 हजार है. इंडिया मार्क 2,3 व सिंगुर चापाकल में पानी तो दे रहा है. लेकिन, साधारण चापाकल पानी देना कम कर दिया है. विभाग के सहायक अभियंता सौरभ कुमार ने बताया कि मधुबनी जिला में अभी 2 से 3 फुट ही पानी नीचा गया है.
शहरी क्षेत्र में हो रही परेशानी. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में पानी का लेयर ग्रामीण क्षेत्र के अपेक्षा पहले कम होता है. जिसका मूल कारण शहरी क्षेत्र में पानी भंडारण के लिए तालाब व कुआं का अभाव रहता है. विभाग के सहायक अभियंता सौरभ कुमार ने बताया कि जितना साधारण चापाकल है. उसमें सबसे
पहले पानी का कमी होता है. क्योंकि, वह कम लेयर पर गाड़ा जाता है. साथ ही अंदर बेल कुआं में पानी की कमी जल्द हो जाती है. जबकि सिंगुर चापाकल व इंडिया मार्क 2,3 चापाकल में इस तरह का परेशानी नहीं होती है. क्योंकि इन चापाकल को ज्यादा लेयर पर गाड़ा जाता है. जिला में सिंगुर चापाकल की संख्या
लगभग 20 हजार है. जबकि, इंडिया मार्क 3,2 की संख्या 15 हजार है. वहीं साधारण चापाकल की संख्या 15 हजार है.
नहीं चढ़ रहा मोटर से पानी
पानी का लेयर नीचे चले जाने के कारण शहरी क्षेत्रों में मोटर से पानी नहीं चढ़ता है. सुबह 7 बजे के बाद रात के 10 बजे तक पानी का लेयर कम होने की वजह से लोग रात में अपने टंकी में पानी भरता है. सहायक अभियंता ने बताया कि पानी के लेयर को सही रखने के लिए लोगों को चापाकल से पानी निकासी के बाद कुछ देर तक छोड़ना चाहिए ताकि चापाकल के अंदर बने बेल में पानी जाम हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें