22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय से नक्सली गिरफ्तार

नक्सली के पास से 40 किलो विस्फोटक भी किया गया बरामद बुधवार की रात भी कांबिंग में गये जवानों पर विस्फोट की थी योजना लखीसराय : पुलिस कप्तान कार्तिकेय के शर्मा के निर्देश पर बुधवार की रात से चलाये जा रहे चानन थाना क्षेत्र में एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय एवं कोबरा 207 के उप […]

नक्सली के पास से 40 किलो विस्फोटक भी किया गया बरामद

बुधवार की रात भी कांबिंग में गये जवानों पर विस्फोट की थी योजना
लखीसराय : पुलिस कप्तान कार्तिकेय के शर्मा के निर्देश पर बुधवार की रात से चलाये जा रहे चानन थाना क्षेत्र में एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय एवं कोबरा 207 के उप कमांडेंट मुकेश कुमार मीणा व कुणाल कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे नक्सली इलाकों में कांबिंग ऑपरेशन के दौरान जवानों ने नक्सलियों को विस्फोटक उपलब्ध करानेवाले एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने उच्च क्षमता वाले 40 किलो विस्फोटक भी बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान ने बताया कि इलाके में बुधवार से ही सर्च अभियान चलाया जा रहा था.
पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नक्सली संगठन को विस्फोटक उपलब्ध कराया जा रहा है. सर्च अभियान के दौरान जवानों ने चानन के गोरधोबा ग्राम निवासी मुरारी सोरेन के पुत्र गुरुचरण सोरेन को 40 किलो विस्फोटक
लखीसराय से नक्सली…
के साथ गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से मिली जानकारी के अनुसार बरामद विस्फोटक का इस्तेमाल 4 मई को नक्सलियों के द्वारा आयोजित भारत बंद के दौरान पुलिस टीम पर इस्तेमाल किया जाना था, लेकिन उस दौरान नक्सलियों को मौका हाथ नहीं लगा. बुधवार को भी ऑपरेशन की जानकारी होने पर नक्सली नेताओं ने कांबिंग में गये टीम पर इसके इस्तेमाल का आदेश दिया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली क्षेत्र के हार्डकोर नक्सली अर्जुन कोड़ा के ग्रुप से जुड़ा हुआ है. गिरफ्तार नक्सली से पुलिस और जानकारी इकट्ठा करने का प्रयास कर रही है.
वहीं मौके पर मौजूद एएसपी अभियान श्री उपाध्याय ने बताया कि लखीसराय जिला की भौगोलिक स्थिति जंगल व पहाड़ों से घिरी है. जिसमें कोबरा बटालियन का ही इस्तेमाल कर नक्सलियों के विरुद्ध सफलता प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें