22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाठी-डंडे से पीटकर किशोर की हत्या

इलाज के दौरान पटना में किशोर की हुई मौत पुलिस मामले की कर रही जांच पीरो : हसनबाजार ओपी क्षेत्र अंतर्गत कातर गांव के समीप बुधवार की देर शाम लाठी-डंडे से पीटकर राकेश बैठा नामक एक किशोर की हत्या कर दी गयी. मृतक कातर गांव निवासी नंदजी बैठा का पुत्र है. राकेश गांव के समीप […]

इलाज के दौरान पटना में किशोर की हुई मौत

पुलिस मामले की कर रही जांच
पीरो : हसनबाजार ओपी क्षेत्र अंतर्गत कातर गांव के समीप बुधवार की देर शाम लाठी-डंडे से पीटकर राकेश बैठा नामक एक किशोर की हत्या कर दी गयी. मृतक कातर गांव निवासी नंदजी बैठा का पुत्र है. राकेश गांव के समीप बाधार में शौच के लिए गया हुआ था. इसी दौरान लाठी-डंडा लेकर दूसरे पक्ष के लोग वहा पहुंचे और किशोर की पिटाई शुरू कर दी, जिससे किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जाता है कि किशोर से मारपीट होता देख वहां कातर गांव के लोग पहुंच गये और दोनों और से हुई मारपीट में दूसरे पक्ष के कृष्ण यादव, बलिराम कुमार, अंजीत कुमार, फुलझारो देवी और शिवजी यादव जख्मी हो गये.
घायल का इलाज पीरो अस्पताल में कराया गया है. इधर, जख्मी किशोर को इलाज के लिए आरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. पटना में इलाज के दौरान गुरुवार को जख्मी किशोर की मौत हो गयी. हत्या के कारणों को लेकर ऊहापोह की स्थिति है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक का फर्दबयान पटना में हुआ है और फर्दबयान आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, किशोर की हत्या के पीछे के कारणों को लेकर अलग-अलग तरह की बाते सामने आ रही हैं.
नारायणपुर गांव निवासी आरोपित पक्ष के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर से मिट्टी गिराने को लेकर उनके परिवार का नंदजी बैठा के परिवार के साथ विवाद में मारपीट की घटना हुई थी, जबकि कातर गांव के कुछ लोगों के अनुसार आरोपित पक्ष के एक युवक के अवैध संबंध का कातर गांव के कुछ युवकों द्वारा विरोध किया गया था. इसी बात से आक्रोशित लोगों ने राकेश की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. हालांकि पुलिस घटना के कारण को ले आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें