करीब 38 लाख की लागत से सोन नदी के तट पर हुआ था निर्माण
Advertisement
मुक्तिधाम का उद्घाटन हुआ नहीं, चोर ले गये सौर प्लेट
करीब 38 लाख की लागत से सोन नदी के तट पर हुआ था निर्माण अरवल : जनकपुर धाम स्थित सोन नदी के किनारे वित्तीय वर्ष 2012-13 में लगभग 38 लाख रुपये की लागत से मुक्तिधाम का निर्माण होने के बाद से अब तक उद्घाटन नहीं हो सका है. पीएचडी के द्वारा बनवाया गया मुक्तिधाम नगर […]
अरवल : जनकपुर धाम स्थित सोन नदी के किनारे वित्तीय वर्ष 2012-13 में लगभग 38 लाख रुपये की लागत से मुक्तिधाम का निर्माण होने के बाद से अब तक उद्घाटन नहीं हो सका है. पीएचडी के द्वारा बनवाया गया मुक्तिधाम नगर पर्षद के जिम्मे दिया गया है, लेकिन नगर पर्षद के अधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण आज तक चालू नहीं हुआ. मुक्तिधाम में रोशनी की व्यवस्था सौर ऊर्जा से की गयी थी लेकिन निर्माण होने के कुछ दिन बाद ही चोरों ने बैटरी और सौर प्लेट की चोरी कर ली.
कुछ स्थानीय लोग भी यहां अतिक्रमण किये हुए हैं. इस परिसर में लगभग 100-150 लोगों को बैठने के लिए सीमेंट की सीट और एक साथ चार शव को जलाने के लिए शेड का निर्माण कराया गया था, ताकि बरसात के दिनों में परेशानी का सामना न करना पड़े. लेकिन लाखों खर्च हो जाने के बाद भी परेशानी जस की तस बनी हुई है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम ने बताया कि जिलाधिकारी कुछ दिन पहले जनकपुर का निरीक्षण करने गये थे.
उन्होंने निर्देश दिया है कि मुक्तिधाम तक जल्द से जल्द पहुंच पथ बनाएं और करकट की फूटी छावनी को तत्काल बदलें. नगर परिषद के द्वारा मुक्तिधाम की साफ-सफाई और अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. इसके लिए शनिवार को व्यापक रूप से साफ -सफाई करायी जायेगा. 15 दिनों के अंदर मुक्तिधाम लोगों के लिए चालू हो जायेगा. इसमें रोशनी के साथ-साथ पेयजल की भी व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement